खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत स्थित मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति खेत से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक उनके घर न लौटने.....
मलूकपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित दंपत्ति लापता : खेत पर सिंचाई करने गए थे, हत्या की आशंका से फैली सनसनी
Jan 06, 2025 17:04
Jan 06, 2025 17:04
घटनास्थल पर मिलीं कुछ चीजें
जब परिजनों ने खेत में तलाश की, तो वहां राम चरित्तर की चप्पलें, फावड़ा और साइकिल पड़ी मिली। इन वस्तुओं को देखकर यह साफ हुआ कि दोनों अचानक कहीं चले गए हैं या उन्हें कुछ हो सकता है। परिवार के सदस्य परेशान हो गए और फिर रात होते-होते दर्जनों ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी।
सीओ और एसपी सिटी ने किया घटनास्थल का दौरा
घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज के सीओ अजीत सिंह चौहान और एसपी सिटी अरविंद वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनास्थल को जाँचने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
मलूकपुर गांव में इस घटना की खबर तेजी से फैल गई और परिजनों ने दंपत्ति के लापता होने के संदर्भ में हत्या की आशंका जताई। उन्होंने स्थानीय पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी और कहा कि किसी न किसी वजह से दंपत्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
एसडीआरएफ टीम की भी मदद ली गई
मामला गंभीर होते हुए, पुलिस ने सोमवार को एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम भी घटनास्थल पर भेजी ताकि दंपत्ति को खोजने का प्रयास किया जा सके। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन जारी रखी और मौके पर जुटे ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया।
पुरानी रंजिश का भी किया जा रहा है विश्लेषण
पुलिस ने यह भी बताया कि राम चरित्तर कई वर्षों से गांव के एक अन्य व्यक्ति धर्मवीर सिंह के खेत पर बटाई पर खेती कर रहे थे। दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश या विवाद हो सकता है, जिससे यह घटना घटी हो। इस संदर्भ में पुलिस जांच कर रही है और हर पहलू पर ध्यान दे रही है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान ने बताया कि राम चरित्तर और किस्मती के लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश जारी है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Also Read
7 Jan 2025 09:11 PM
पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें