वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के संगोष्ठी भवन में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा इंडस्ट्री एकेडमिया इंटरफेस के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Jaunpur News : इंडस्ट्री एकेडमिया इंटरफेस के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित, अब छात्रों को मिलेगा सीखने का मौका
Apr 12, 2024 20:52
Apr 12, 2024 20:52
- अब किट का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है : वंदना राय
- किट शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध होगी : शेखर आनंद
छात्रों को सीखने का मौका मिलेगा
डायरेक्टर शेखर आनंद ने दिल के दौरे के पूर्व जांच के लिए किट की उपलब्धता के बारे में कहा कि ये किट शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध होगी। इस दौरान उन्होंने एनीमिया की रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर वंदना राय ने कहा कि मेडिकल बायोटेक्नोलोजी के क्षेत्र में अब किट का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। कई प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए अब किट बाजार में आसानी से उपलब्ध है। स्वागत भाषण में प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल लगातार ऐसे आयोजन करता रहेगा जिससे छात्रों को इंडस्ट्री के बारे में अधिक नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा।
ये लोग रहे मौजूद
संचालन दीप्यामा के द्वारा किया गया। इस अवसर डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, अभिषेक कन्नौजिया और समस्त विद्यार्थी व सेमिनार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें