Jaunpur News : 26 से 31 अगस्त तक बृहद खेल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, केराकत ए की टीम ने मारी बाजी

26 से 31 अगस्त तक बृहद खेल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, केराकत ए की टीम ने मारी बाजी
UPT | केराकत ए की टीम ने मारी बाजी

Aug 28, 2024 21:14

हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश....

Aug 28, 2024 21:14

Jaunpur News : हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त तक बृहद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में  28 अगस्त  को सुबह 9.00 बजे से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर स्थित एकलव्य स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण अधिकारी मनीष रघुवंशी ने विजेता, उप विजेता टीमों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। पहला मैच टी0डी0 कॉलेज ’’ए’’ व केराकत ’’बी’’ के मध्य खेला गया। जिसमें केराकत बी की टीम 3-0 से विजेता रही।

दूसरा मैच मो0 हसन इण्टर कॉलेज व स्टेडियम जौनपुर के मध्य खेला गया
दूसरा मैच मो0 हसन इण्टर कॉलेज व स्टेडियम जौनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम जौनपुर की टीम 2-0 से विजेता रही। तीसरा मैच केराकत ’’ए’’ व जनता जर्नादन इण्टर कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम 3-0 से विजेता रही। केराकत ए टीम की तरफ से सैफ कुरैशी ने 02 गोल तथा राजन निषाद ने 01 गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभायी। चौथा मैच मॉ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल व टी0डी0 कॉलेज ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें टी0डी0 कॉलेज ’’बी’’ की टीम 7-0 से विजेता रही। टी0डी0 कॉलेज ’’बी’’ की टीम से यश ने 03 गोल, आर्य ने 02 गोल तथा अभिनव व उजैफा ने 01-01 गोलकर अपनी टीम के जीत के अन्तर को और बढ़ा दिया। 

जौनपुर व केराकत ’’बी’’ की टीम के मध्य खेला गया पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम जौनपुर व केराकत ’’बी’’ की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम जौनपुर की टीम 02-01 से विजेता हुई। स्टेडियम जौनपुर की टीम से दिव्यांश व राज ने 1-1 गोल किया वहीं केराकत ’’बी’’ की टीम से एकमात्र गोल आदित्य राव ने किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच केराकत ’’ए’’ व टी0डी0 कॉलेज ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम 1-0 से विजेता रही तथा केराकत ए टीम की तरफ से एकमा गोल आर्यन ने किया। 

फाइनल मैच स्टेडियम जौनपुर व केराकत ’’ए’’ के मध्य खेला गया। जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम ने एकतरफा मुकाबले में स्टेडियम जौनपुर की टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता हुई। केराकत ’’ए’’ की टीम से सोनू गुप्ता, अभय चौहान तथा धर्मेन्द्र गुप्ता ने 01-01 गोल किया।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें