Jaunpur News : युवा एवं खेलकूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव बोले- आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा

युवा एवं खेलकूद मंत्री गिरीश चंद्र यादव  बोले- आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा
UPT | खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव।

Aug 04, 2024 22:13

रविवार को राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत तीन नई सड़कों...

Aug 04, 2024 22:13

Jaunpur News : रविवार को राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत तीन नई सड़कों का और ग्राम टिकरी कला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से एक गेट का शिलान्यास किया। जिसमें नगर क्षेत्र में बाबा बरीनाथ मठ से बोदकरपुर मार्ग से मोहम्मद हसन के दुकान तक दोनों तरफ नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मार्ग के निर्माण में अनुमानित लागत 16.97 लाख रुपये है। इस मार्ग के शिलान्यास के साथ-साथ बोदकरपुर मार्ग पर खेल मंत्री द्वारा पौधरोपण भी किया।

तिजोरी बिंद के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
इसी क्रम में विकासखंड शाहगंज मे ग्राम सभा चकमारुफपुर में नरसु बिंद व राजदेव बिंद के घर से लालचंद प्रजापति के घर होते हुए तिजोरी बिंद के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास गया। इस मार्ग के निर्माण की अनुमानित लागत 10.57 लाख रुपये है। इसी क्रम में विकासखंड शाहगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बरगांव में पिच रोड से डॉ. वीरेंद्र सिंह व अजय सिंह के घर से लल्लन सिंह एवं अजीत सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास गया। जिसकी अनुमानित लागत 17.67 लाख हैं।

'विश्वास में कभी कमी नहीं आने दूंगा'
इसी क्रम में विकासखंड शाहगंज के अंतर्गत ग्राम सभा टिकरी कला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से गांव के मुख्य द्वार पर एक गेट का निर्माण कार्य भूमि पूजन व शिलान्यास मंत्री गिरीश यादव ने किया। इस मुख्य द्वार को बनाने में लगभग 12 लख रुपये खर्च होंगे। राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में हमारी सरकार बनी और आप लोगों के आशीर्वाद से इस क्षेत्र से मुझे विधानसभा में जाने का अवसर मिला। जिस विश्वास के साथ आप लोगों ने विधानसभा में मुझको भेजा है। उस विश्वास में मैं कभी कमी नहीं आने दूंगा। मैंने पिछले 7 साल से इस क्षेत्र में विकास की बहुत सी योजना लाई है। बड़ी-बड़ी सड़कें बनवाई गई है हमारे क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नहीं हैं जहां कोई न कोई विकास कार्य न हुआ हो। 
           
ये लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिनिधि अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सभासद मनीष देव, रविंद्र सिंह दादा, राधे पाल, दुर्गेश सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, प्रशांत सिंह, पुष्पेन्द्र त्यागी और सचिन पाण्डेय मौजूद रहे।

Also Read

कहा- अगर आरोप लगाए तो जूता मारूंगा, दी चेतावनी

27 Dec 2024 07:48 PM

गाजीपुर गाजीपुर में मंत्री राजभर का ठेकेदारों पर हमला : कहा- अगर आरोप लगाए तो जूता मारूंगा, दी चेतावनी

 उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भड़क गए। ठेकेदारों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ... और पढ़ें