Jaunpur News : प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, राज्यमंत्री ने किया बच्चों का स्वागत...

प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, राज्यमंत्री ने किया बच्चों का स्वागत...
UPT | बच्चों का स्वागत करते राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव।

Jul 06, 2024 14:31

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। युवा कल्याण एवं खेलकूद राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कक्षा एक से नौ के छात्र-छात्राओं...

Jul 06, 2024 14:31

Jaunpur News : कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। युवा कल्याण एवं खेलकूद राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कक्षा एक से नौ के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही  विद्यालय के छात्रों को पुस्तक वितरित की गई।

अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन कराएं
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल कार्यक्रम में शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा के उन्नयन तथा नामांकन पर बल दिया तथा अभिभावकों को प्रेरित किया कि स्कूलों में अधिकतम नामांकन करायें। बीएसए  ने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन करने तथा गुणवत्ता में वृद्धि पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार अस्थाना तथा प्रदीप कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, समस्त स्टाफ, अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे। 

अच्छी शिक्षा से खुशहाल रहेगा जीवन
राज्यमंत्री गिरीश यादव ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को शासन द्वारा संचालित बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रगति के बारे में बताया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बच्चों के अच्छे भविष्य तथा चरित्र निर्माण पर अपने उद्बोधन को केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि एक बच्चा अगर अच्छी शिक्षा ले, तो उसे अपने जीवन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उसका जीवन खुशहाल रहेगा। गिरीश यादव ने विद्यालय में पौधारोपण किया तथा उपस्थित समस्त अध्यापकों को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।

Also Read

छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

4 Oct 2024 11:06 PM

वाराणसी करोड़ों के पटाखों का भंडार जब्त : छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया। और पढ़ें