जौनपुर पुलिस लाइन में मॉकड्रिल : आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट गन चलाने का हुआ अभ्यास, दंगाइयों से निपटने के गुर सिखाए

आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट गन चलाने का हुआ अभ्यास, दंगाइयों से निपटने के गुर सिखाए
UPT | पुलिस लाइन में मॉकड्रिल

Dec 05, 2024 15:49

शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जौनपुर पुलिस बल ने पुलिस लाइन में दंगा निरोधक अभ्यास किया। एसपी अजयपाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात या अशांति की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की कार्यकुशलता और तैयारी को बढ़ाना था।

Dec 05, 2024 15:49

Jaunpur News : जौनपुर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह ड्रिल पुलिस की कार्यकुशलता को बढ़ाने और किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए पुलिस बल को तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी।  

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अभ्यास कराया गया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभ्यास गुरुवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इसमें जिले के पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिनका मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और हिंसक परिस्थितियों से निपटना था।  

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने मॉकड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और अपेक्षित कार्यवाहियों के बारे में सभी पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस और अन्य उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करने की विधि पर भी अभ्यास कराया गया। यह अभ्यास पुलिसकर्मियों को किसी भी हिंसक स्थिति से निपटने में सक्षम बनाएगा।  

इस ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल को यह सुनिश्चित करने का अभ्यास कराया गया कि वे किसी भी असामाजिक स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्पर रहें। पुलिस लाइन में आयोजित इस अभ्यास में कई वरिष्ठ अधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। 

Also Read

कैंट थाना क्षेत्र में हत्या मामले में आठ आरोपियों को दोषमुक्त किया

21 Dec 2024 06:43 PM

वाराणसी Varanasi News : कैंट थाना क्षेत्र में हत्या मामले में आठ आरोपियों को दोषमुक्त किया

कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों की हुई हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने पूर्व सांसद अतुल राय उर्फ अतुल कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह बेलवा समेत आठ आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया। और पढ़ें