जौनपुर में धान खरीद की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Jaunpur News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद समीक्षा बैठक, किसानों के हित में कड़े निर्देश
Nov 23, 2024 17:54
Nov 23, 2024 17:54
छोटे एवं मध्यम किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से छोटे और मध्यम किसानों के हित में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने डिप्टी आरएमओ, एआर कोऑपरेटिव और सभी जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि धान तौल में इन किसानों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, बिचौलियों की गतिविधियों पर नजर रखने की भी हिदायत दी ताकि वे किसी भी प्रकार से सक्रिय न हो सकें और किसानों को उचित मूल्य पर धान की बिक्री का अवसर मिल सके।
धान की त्वरित डिलीवरी और शीघ्र भुगतान पर जोर
जिलाधिकारी ने केंद्रों पर खरीदे गए धान की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान को तेजी से राइस मिलों तक पहुंचाया जाए ताकि भंडारण की समस्या न उत्पन्न हो। साथ ही, किसानों को उनके उत्पाद का शीघ्र भुगतान करने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े।
भंडारण की योजना और विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था
बैठक के दौरान एफसीआई और एसडब्ल्यूसी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) का उठाव नियमानुसार किया जाए और भंडारण के लिए एक ठोस योजना बनाई जाए। इसके अलावा, जिन राइस मिलों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां तुरंत विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने का आदेश भी विद्युत विभाग को दिया गया। उन्होंने इस कार्य में तत्परता बरतने पर जोर दिया ताकि मिलों में धान की प्रक्रिया बाधित न हो।
किसानों की सहूलियत के लिए केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तौल केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए साफ-सुथरे और व्यवस्थित केंद्रों की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें धान बेचने में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही, तौल प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने पर भी जोर दिया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, एआर कोऑपरेटिव अमित कुमार पाण्डेय सहित जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के दौरान राइस मिलर्स, एफसीआई और एसडब्ल्यूसी के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
Also Read
23 Nov 2024 06:44 PM
वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। और पढ़ें