वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जहां कार्यक्रम के सातवें दिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी से आए प्रोफेसर ने प्रतिभाग करने वालों से रिसर्च के गुर साझा किए।
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम : रिसर्च में भाषा का बड़ा महत्व, विशेषज्ञों ने क्वालिटेटिव रिसर्च के गुर साझा किए
Feb 12, 2024 17:34
Feb 12, 2024 17:34
साझा किए रिसर्च के गुर
प्रोफेसर विशाल सूद ने कहा कि रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है। समाज की विभिन्न मूल समस्याओं का समाधान उनकी दिशा-दशा, क्वालिटी रिसर्च के माध्यम से सहज और समग्र रूप से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्वालिटेटिव रिसर्च कई अलग शैक्षणिक विषयों में विनियोजित, पारंपरिक रूप से सामाजिक विज्ञान, साथ ही बाज़ार अनुसंधान और अन्य संदर्भों में जांच की एक विधि है। क्वालिटेटिव रिसर्च में शोधकर्ताओं का उद्देश्य मानवीय व्यवहार और ऐसे व्यवहार को शासित करने वाले कारणों को गहराई से समझना है, जो इसके लिए बड़े नमूनों की बजाय छोटे नमूनों पर संकेंद्रित आधार पर ही सम्यक दृटिकोण प्रदान करता है। उन्होंने क्लालिटेटिव डाटा एनालिसिस विधि की टेक्निक को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह ने विषय विशेषज्ञ का परिचय कराया। डॉ. मनोज पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अनु त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वालों में दीपक कुमार दास, अयाज अहमद, कपिलदेव वीरेंद्र कुमार साहू, सेनेट थामस, दया सिंधु, प्रतिमा मौर्य, विवेक मिश्रा आदि शामिल रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें