महाकुंभ के दौरान परिवहन निगम ने जौनपुर से प्रयागराज तक करीब 65 बसें चलाने का निर्णय लिया है। खास तौर पर अच्छी कंडीशन वाली बसों का चयन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
जौनपुर से प्रयागराज : महाकुंभ मेले के लिए तैयार 65 भगवा रंगी बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगा आरामदायक सफर
Jan 02, 2025 18:00
Jan 02, 2025 18:00
बसों को भगवा रंग से रंगा गया
कुंभ मेले में चलने वाली बसों को भगवा रंग से रंगा गया है। इन बसों में फाग लाइट, वेदर लाइट और रेडियम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही महाकुंभ से जुड़ी तस्वीरें भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इन बसों की खास सजावट दर्शकों को आकर्षित करने के साथ ही महाकुंभ उत्सव का माहौल भी बनाएगी।
कुंभ मेले के लिए प्रतिदिन 65 बसें भेजी जाएंगी
जौनपुर डिपो में कुल 84 बसें हैं, जो प्रतिदिन अलग-अलग रूटों पर संचालित होती हैं। कुंभ मेले के लिए प्रतिदिन करीब 65 बसें भेजी जाएंगी, उन बसों की अच्छी स्थिति सुनिश्चित की जा रही है। बसों के जो पार्ट्स खराब हो गए हैं, उनकी भी मरम्मत करा दी गई है, जिससे बसें पूरी तरह सुरक्षित और तैयार हैं।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए हो रही तैयारी
जौनपुर डिपो की एआरएम ममता दुबे ने बताया कि कुंभ मेले को लेकर परिवहन निगम गंभीर है और 65 बसों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इन बसों को भगवा रंग में रंगने के साथ ही उनकी सही कंडीशन भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बार महाकुंभ के दौरान आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सरकार हर पहलू पर ध्यान दे रही है। परिवहन निगम की इस तैयारी में कुंभ मेले के दौरान हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद है कि परिवहन विभाग को राजस्व का भी फायदा होगा।
Also Read
6 Jan 2025 09:00 PM
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञ पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा... और पढ़ें