jaunpur News : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, कुलपति ने एकता और अखंडता की अहमियत पर दिया संदेश

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, कुलपति ने एकता और अखंडता की अहमियत पर दिया संदेश
UPT | सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Dec 15, 2024 16:41

आज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Dec 15, 2024 16:41

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह समेत अन्य शिक्षकगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

कुलपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सरदार पटेल की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक और एक सक्षम प्रशासक थे। उनका संकल्प और दृढ़ नायकत्व भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। उनकी उपलब्धियां और विचार हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से देश के विभाजन के बाद भारतीय राज्यों को एकजुट करने का साहसिक कार्य सरदार पटेल ने किया था। उनके द्वारा की गई 'विलय प्रक्रिया' के कारण भारत की अखंडता बनी रही। यह कार्य भारत के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण था और यह दर्शाता है कि एकता की शक्ति कितनी प्रभावी हो सकती है।

सरदार पटेल का योगदान अनमोल 
प्रोफेसर वंदना सिंह ने आगे कहा कि सरदार पटेल की दृष्टि ने स्वतंत्रता के बाद भारत को एक मजबूत और अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका योगदान सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण था। उनका कृतित्व हमें देश की एकता और अखंडता की महत्वपूर्णता समझाता है।

 इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रमोद यादव, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. नवीन चौरसिया सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके कार्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

Also Read

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, तीन और चार नंबर प्लेटफार्म से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

5 Jan 2025 06:27 PM

चंदौली Chandauli News : महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, तीन और चार नंबर प्लेटफार्म से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों को प्लेटफार्म पर भटकने से बचाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं... और पढ़ें