अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला : गंभीर रूप से घायल कर नाले में फेंका, अज्ञात लोगों ने बाइक से पीछा कर रॉड चलाई
Nov 23, 2024 17:49
Nov 23, 2024 17:49
हमले में हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए
हमले में खुर्शीद के हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल खुर्शीद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल खुर्शीद अनवर खान ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उन पर यह जानलेवा हमला पूर्व विधायक नदीम जावेद व पत्नी के इशारे पर उनके गुर्गों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा से की थी। इस मामले में पुलिस जांच भी कर रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया।
जौनपुर में पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर हुए जानलेवा हमला को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। चर्चा हैं कि पीड़ित अपना जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक को महीनों पहले शिकायत पत्र देकर गुहार लगा चुका था, लेकिन जौनपुर पुलिस द्वारा उसके तहरीर पर कोई ठोस कदम न उठाने का नतीजा आज सामने आ गया है।
Also Read
23 Nov 2024 10:04 PM
जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें