वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय : कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, बोलीं-कोताही बर्दाश्त नहीं

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, बोलीं-कोताही बर्दाश्त नहीं
Uttar Pradesh Times | कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Jan 17, 2024 18:25

कुलपति ने कहा कि शिक्षक परीक्षा की सुचिता में कोई कोताही न करें। उन्होंने कहा कि केंद्र निरीक्षक विद्यार्थियों की सुविधा का भी ध्यान दें, क्योंकि दूर-दूर से बच्चे आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल किट की भी व्यवस्था करने को कहा ।

Jan 17, 2024 18:25

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर की परीक्षाओं का कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह इंजीनियरिंग संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, विज्ञान संकाय और मानविकी संकाय के साथ बाला साहब देवरस मूल्यांकन भवन के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। 

परीक्षा केंद्र पर मेडिकल किट की भी व्यवस्था करें
कुलपति ने कहा कि शिक्षक परीक्षा की सुचिता में कोई कोताही न करें। उन्होंने कहा कि केंद्र निरीक्षक विद्यार्थियों की सुविधा का भी ध्यान दें, क्योंकि दूर-दूर से बच्चे आ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल किट की भी व्यवस्था करने को कहा । इसी क्रम में कुलपति मूल्यांकन केंद्र पर भी पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन समन्वयक प्रोफेसर रामजीत सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास और वाणिज्य का मूल्यांकन संपन्न कराया जा चुका है। हिंदी, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, उर्दू, सैन्य विज्ञान, मध्य इतिहास का मूल्यांकन चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षकों से मूल्यांकन व्यवस्था को लेकर बातचीत की। सभी परीक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सह समन्वयक डॉ. अनुराग मिश्र, सह समन्वयक डॉ. ममता सिंह, विषय विशेषज्ञ डॉ. आलोक सिंह, डॉ. शशि सिंह, प्रो. विनय कुमार दुबे, डॉ. मोहम्मद राशिद रब्बानी, डॉ. धर्मेश राज ,प्रो. रामकृष्ण सिंह मौजूद रहे।
 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें