Jaunpur
ऑथर

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय : मन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है योग, कुलपति ने छात्रों के साथ किया प्राणायाम

मन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है योग, कुलपति ने छात्रों के साथ किया प्राणायाम
UP TIMES | वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला छात्रावास में योग करती छात्राएं

Dec 20, 2023 17:19

इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि योग शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ करता है इससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और वह उनकी सोच को सकारात्मक बनाता है।

Dec 20, 2023 17:19

Jaunpur : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला छात्रावास में छात्रावासियों के लिए योग, प्राणायाम एवं मेडिटेशन का अभ्यास रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य योग प्रशिक्षक जय सिंह ने विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम एवं मेडिटेशन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया और अभ्यास कराया।

खुश रहने के दिए टिप्स 
जयसिंह ने विद्यार्थियों को कई सारे योग साथ ही जीवन में कैसे खुश रह सकते हैं, के बारे में कुछ टिप्स दिए। उन्होंने मुख्य रूप से वार्मअप, कटिचक्र आसन, हस्तपात, उत्कटासन, मलासन, तितली आसन, जॉइन्ट रोटेशन, बॉडी स्ट्रेचिंग, प्राणायाम एवं ध्यान कराया। इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि योग शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ करता है इससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और वह उनकी सोच को सकारात्मक बनाता है।

विद्यार्थियों को योग करने के लिए जागरूक किया गया 
उनके साथ सहायक योग शिक्षक विकास उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को योग और प्राणायाम करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर गणित विभाग के अध्यक्ष और चीफ वार्डन डॉ राजकुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि योग से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर डॉ पूजा सक्सेना, जया शुक्ला, और छात्रावास की छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें