Gyanvapi Case : व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची मसाजिद कमेटी, हाईकोर्ट जाने के निर्देश

व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची मसाजिद कमेटी, हाईकोर्ट जाने के निर्देश
UPT | Gyanvapi Case

Feb 01, 2024 23:09

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति मिल गई है। जिससे हिन्दू पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं मसाजिद कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई है

Feb 01, 2024 23:09

Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति मिल गई है। जिससे हिन्दू पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं मसाजिद कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई है। व्यास तहखाना में पूजा-पाठ में रोक लगाने के लिए मसाजिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मसाजिद कमेटी को हाई कोर्ट जाने का सुझाव भी दिया।

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में बने व्यास तहखाने में पूजा पाठ वाले आदेश के खिलाफ मस्जिद पक्ष ने गुरुवार तड़के तीन बजे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद CJI ने फाइल देखने के बाद मस्जिद पक्ष के वकीलों से कहा कि आपको कोई भी राहत चाहिए तो आप हाईकोर्ट जा सकते हैं।

30 साल बाद मिली पूजा-पाठ की इजाजत
गौर रहे कि जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने में 30 साल बाद पूजा-पाठ की इजाजत दी थी। आदेश पर अमल करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा में तहखाने में देर रात से ही पूजा-अर्चना शुरू करा दी। गुरुवार तड़के मंगला आरती भी हुई। 

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें