वाराणसी में जल्द जारी होंगे म्यूनिसिपल बान्ड : नगर निगम कार्यालय में विभागाध्यक्षों की बैठक, तीन माह में जारी करने का प्रयास

नगर निगम कार्यालय में विभागाध्यक्षों की बैठक, तीन माह में जारी करने का प्रयास
UPT | बैठक करते अधिकारी

Apr 23, 2024 23:06

म्यूनिसिपल बांड के सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गयी है और म्यूनिसिपल बान्ड जारी करने की कार्यवाही अन्तिम चरण में है...

Apr 23, 2024 23:06

Varanasi News (Surendra Kumar Gupta) : म्यूनिसिपल बांड के सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गयी है और म्यूनिसिपल बान्ड जारी करने की कार्यवाही अन्तिम चरण में है। मंगलवार को नगर निगम के मीटिंग सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी। जिसमें म्यूनिसिपल बान्ड की प्रगति के विषय में चर्चा की गयी। समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित बान्ड में सम्मिलित किये जाने वाली सूचनाओं को उपलब्ध कराया गया। 

प्रथम चरण में पचास करोड़ के बान्ड जारी करने की कवायद
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी केके पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में म्यूनिसिपल बान्ड जारी करने के सम्बन्ध में उपस्थित तकनीकी सलाहकारों एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट द्वारा सभी सूचनाओं का परीक्षण किया गया। प्रथम चरण में  पचास करोड़ रुपये के बान्ड जारी करने की कवायद की जा रही है। म्यूनिसिपल बान्ड के अन्तर्गत नगर में कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराये जायेगें, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

म्यूनिसिपल बान्ड तीन माह में जारी करने का प्रयास
लहुराबीर स्थित पशु चिकित्सालय की भूमि पर आधुनिक कार्यालय व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराये जाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। साथ सिगरा स्थित डा सम्पूर्णानन्द स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाये जाने के लिए 36 करोड़ रुपये की धनराशि दिये जाने का प्राविधान किया गया है। साथ ही साथ नगर निगम की बेहतर जन सुविधाओं के लिए कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा म्यूनिसिपल बान्ड आगामी तीन माह में जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। 

यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी  केके पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता  मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें