होली पर बाबा को अनोखी भेंट : कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से काशी विश्वनाथ का श्रृंगार 

कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से काशी विश्वनाथ का श्रृंगार 
UPT | सीएम योगी द्वारा भेजे गए गुलाल को बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया गया।

Mar 25, 2024 12:12

होली पर्व पर कचनार वृक्ष के फूलों से बना इस हर्बल गुलाल से बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का श्रृंगार किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने गुलाल चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

Mar 25, 2024 12:12

Varanasi News : राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कचनार वृक्ष के फूलों से बना हर्बल गुलाल समर्पित किया। कचनार वृक्ष को रामराज्य के दौरान अयोध्या का राज्य वृक्ष माना जाता था। इसको अयोध्या के राज्यध्वज में भी स्थान दिया गया था। मुख्यमंत्री ने विभिन्न तीर्थ स्थलों एवं बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की सेवा में इसे अर्पित करने के लिए प्रेषित किया है। 

होली पर्व पर कचनार वृक्ष के फूलों से बना इस हर्बल गुलाल से बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का श्रृंगार किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने गुलाल चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

इस गुलाल के फायदे
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल आदि गुण भी होते हैं। इसी तरह, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में चढ़ाए हुए फूलों से हर्बल गुलाल को तैयार किया गया है। इन हर्बल गुलाल का परीक्षण किया जा चुका है और यह मानव त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है।
 

Also Read

ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला

23 Nov 2024 10:04 PM

वाराणसी Varanasi News : ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला

जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज... और पढ़ें