समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान की तस्वीरें सामने आने पर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें महाकुंभ में साधु-संतों की सेवा करने का सुझाव दिया। वाराणसी में भाजपा ने पोस्टर भी लगाया।
वाराणसी के घाटों पर लगा पीडीए लापता का पोस्टर : अखिलेश यादव से महाकुंभ में स्नान कर साधु-संतों की सेवा का आग्रह किया
Jan 17, 2025 19:07
Jan 17, 2025 19:07
पीडीए का नारा देते है वो कुंभ में न जा हरिद्वार में जाकर स्नान करते हैं
दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव जो पीडीए का नारा देते है वो कुंभ में न जा हरिद्वार में जाकर स्नान करते हैं। किसी फिल्मी स्टार की तरह तस्वीर साझा किए, जिसको देखते हुए लापता पीडीए का पोस्टर वाराणसी के घाटों पर लगाया जा रहा है। दीपक सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहा हूं। 2015 में उनकी सरकार में साधु संतों एवं बटुकों पर वाराणसी के गोदौलिया पर लाठी बरसाई गई थी। वो कुंभ में साधु संतों की सेवा कर उनसे माफी मांग लें।
दीपक सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ में जाकर सनातनियों के बीच पीडीए को ढूंढे अगर न मिले तो कम से कम स्वयं आस्था और सनातनी परम्परा पर विश्वास रख डुबकी लगा स्नान कर साधु संतों से माफी मांगे।
ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय...
Also Read
18 Jan 2025 10:08 AM
मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर अफवाहें गर्म हैं। प्रिया के परिवार ने इसे केवल दोनों परिवारों के बीच बातचीत बताया है, जिससे चर्चा और तेज हो गई है। और पढ़ें