बांग्लादेश में हिंदुओं, उनके धार्मिक स्थानों और महंतों को निशाना बनाए जाने के विरोध में बनारस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों के प्रदर्शन के बाद अब पोस्टरवार शुरू हो गया है, जिसमें वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं।
बांग्लादेश शर्म करो : वाराणसी में हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ने पर लगाया पोस्टर , इस्कॉन प्रमुख को रिहा करने की मांग
Dec 08, 2024 15:23
Dec 08, 2024 15:23
कचहरी क्षेत्र में भाजपा ने बांग्लादेश के खिलाफ पोस्टर लगाया
वाराणसी के कचहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीपति मिश्र की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ एक पोस्टर लगाया गया है। जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में है। पोस्टर में इस्कॉन मंदिर के प्रमुख चिनमय कृष्णदास की तस्वीर के साथ रिहा करने की मांग, बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो एवं जिसने विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश को नक्शे पर स्थापित किया, वो विश्व मानचित्र से नक्शा मिटा भी सकता है। जैसे शब्द लिखें है।वाराणसी में लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग शेयर कर रहे हैं।
हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रुकना चाहिए
पोस्टर लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता एडवोकेट श्रीपति मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश का जन्म 1971 में हुआ है। बांग्लादेश को विश्व मानचित्र में नक्शा देने का काम भारत ने किया है। भारत के बहुसंख्यक आबादी जो हिंदू है, वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में है। जिस पर घोर अत्याचार किया जा रहा है, जिसके खिलाफ ये पोस्टर लगाया गया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि जो देश आपको विश्व मानचित्र में नक्शा दे सकता है तो वो समय आने पर विश्व मानचित्र से आपका नक्शा गायब भी कर भी सकता है। अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकता है तो बांग्लादेश को विश्व मानचित्र से नक्शा मिटाने का काम भारत की जनता करेगी।
ये भी पढ़े : प्रदेश शिक्षक भर्ती में 27 हजार रिक्त पदों पर रास्ता साफ, चारबाग, आलमबाग और हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
Also Read
5 Jan 2025 06:27 PM
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों को प्लेटफार्म पर भटकने से बचाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं... और पढ़ें