चौबेपुर क्षेत्र में बुधवार की भोर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। 12 सितम्बर को सिगरेट न देने पर दुकानदार की हत्या करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें संदीप यादव पैर में गोली लगने से जख्मी हो...
Varanasi News : सिगरेट न देने पर दुकानदार की कर दी थी हत्या, अब पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक...
Oct 02, 2024 10:41
Oct 02, 2024 10:41
ऐसे हुई मुठभेड़
चोलापुर और चौबेपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप चोलापुर इलाके में मौजूद है। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेला रोड के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ने की योजना बनाई। संदीप ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान संदीप के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी. और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
आरोपी पर दर्ज हैं दर्जनभर मामले
संदीप यादव पर पहले से ही दर्जनभर से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने 12-13 सितंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शारदा यादव ने संदीप को सिगरेट देने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही संदीप फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
क्या कहते हैं डीसीपी
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि बिरनाथीपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी संदीप यादव को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी से तमंचा और मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके दो साथियों और हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीसरा और मुख्य हत्यारोपी पकड़ने के बाद अन्य भी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे।
Also Read
12 Oct 2024 09:40 PM
वाराणसी के बरेका के केंद्रीय खेल मैदान में दशहरा पर्व पर पूर्वांचल का सबसे बड़ा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए... और पढ़ें