यूपी के वाराणसी जिले में बाबतपुर में 6 लेन की सुरंग बनाने का अहम प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है...
वाराणसी में बनाई जाएगी 6 लेन टनल : इतने करोड़ से होगा भूमि अधिग्रहण, इस माह से शुरू होगा निर्माण कार्य
Dec 29, 2024 14:31
Dec 29, 2024 14:31
परियोजना की विशेषताए
यह सुरंग वाराणसी से जौनपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर बाबतपुर में बनाई जाएगी। परियोजना का मार्ग पूरेरघुनाथसिंह गांव से शुरू होकर सिसवां गांव में समाप्त होगा। कुल मिलाकर यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर 2.09 किलोमीटर लंबा होगा। जिसमें 600 मीटर हिस्सा सुरंग का होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 10.59 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। जिसके लिए 218 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विकसित होगा एयरपोर्ट रनवे
सुरंग के ठीक ऊपर से बाबतपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार किया जाएगा। भविष्य में यहां एयरलाइन के जहाजों की लैंडिंग होगी, जिसके लिए टनल निर्माण के दौरान ब्लास्ट प्रूफ तकनीक का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इंजीनियर सुरंग और रनवे को सुरक्षित रखने के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से बजट की मंजूरी मांगी गई है।
362 करोड़ में बनेगी सुरंग
टनल का निर्माण करीब 362 करोड़ रुपये में किया जाएगा। इसके निर्माण से यात्रा की सुगमता बढ़ेगी और वाहनों के लिए परेशानी कम होगी। सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि यातायात के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके साथ ही वाराणसी में चौकाघाट से रिंग रोड तक 15 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने का भी प्रस्ताव है। जिससे शहर में यातायात की नई दिशा मिलेगी। हालांकि, इस प्रस्तावित मार्ग के अंतर्गत छावनी परिषद क्षेत्र का पार्क आ रहा है। जिसके लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की आवश्यकता होगी। इसके लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।
ट्रैफिक डायवर्जन के लिए प्रबंधन
एनएचएआई के अधिकारी प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि सुरंग बनाने के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा ताकि वाहनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर विकास मंत्री एके शर्मा 29 दिसंबर को जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बाद में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिसमें सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
Also Read
31 Dec 2024 10:19 PM
लोग 2024 को अलविदा करने की तैयारी में है और कुछ ही घंटों में 2025 नए साल के स्वागत की तैयारी में है,वही जानते है अलविदा 2024 में जौनपुर की खास घटनाएं..... और पढ़ें