Varanasi News : भोजपुरी फिल्म जया का हुआ प्रीमियर, वाराणसी में की गई शूटिंग

भोजपुरी फिल्म जया का हुआ प्रीमियर, वाराणसी में की गई शूटिंग
UPT | जया फिल्म की प्रीमियम में कलाकार

Aug 03, 2024 21:50

वाराणसी के तेलियाबाग स्थित आनंद मंदिर सिनेमा में जया फिल्म का प्रीमियम शो का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म को हीरोइन, निर्देशक, निर्माता प्रोड्यूसर सही अन्य कलाकार शामिल...

Aug 03, 2024 21:50

Varanasi News : वाराणसी के तेलियाबाग स्थित आनंद मंदिर सिनेमा में जया फिल्म का प्रीमियम शो का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म को हीरोइन, निर्देशक, निर्माता प्रोड्यूसर सही अन्य कलाकार शामिल हुए। फिल्म दलित हितों पर आधारित बनाई गई है। जिसमें एक महिला अपने बच्चे को लेकर समाज के लोगों से लड़ती दिखाई देती है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी में की गई है। जिसमें यूपी एवं महाराष्ट्र के कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

फिल्म जया एक सशक्त संदेश देती है
 दलित हितों की बात करने वाली पहली भोजपुरी फिल्म जया के भव्य प्रीमियर पर फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक धीरू यादव, लेखक धर्मेंद्र सिंह और कलाकार दयाशंकर पाण्डेय व माही श्रीवास्तव उपस्थित रहे। फिल्म जया एक सशक्त संदेश देती है और समाज में दलितों के अधिकारों और संघर्षों को प्रमुखता से प्रस्तुत करती है। प्रीमियर के दौरान फिल्म को लेकर उत्साह और उत्सुकता देखी गई। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के को- प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं।

फिल्म का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना
इस मौके पर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, “हमारी फिल्म ‘जया’ एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उजागर करती है और हमें गर्व है कि हम इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। निर्देशक धीरू यादव ने फिल्म की कहानी और उसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। लेखक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और दलितों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदलना है। प्रमुख कलाकार दयाशंकर पाण्डेय और माही श्रीवास्तव ने अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की और फिल्म की सफलता के प्रति अपनी उम्मीदें जताईं। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को एक नई दृष्टि देने की कोशिश की गयी है। डिजिटल के नए दौर में जया जैसी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा का पुनर्जीवन होने की आस बंधने लगी है।


निर्माता रत्नाकर कुमार की इस फिल्म में निर्देशक धीरू यादव ने प्रशंसनीय काम किया है। फिल्म की कहानी किसी ऐसे कस्बे की है, जिसके किनारे गंगा घाट है और जहां दिन रात छोटी छोटी चिताएं जलती रहती हैं। घाट का डोम राजा अपनी बिटिया जया को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाता है और एक दिन मंच पर इनाम मिलने के समय बिटिया अपने पिता को भी बुला लेती है। इसी के बाद जया का जीवन मुसीबतों में घिरने लगता है। ब्राह्मणों का एक बेटा उससे प्यार करता है, लेकिन जब इस प्रेम को साबित करने की जरूरत होती है तो वह विदेश चला जाता है। यहां जया के साथ आठ-10 साल में जो होता है, वो देखने के लिए आपको सिनेमा घर की ओर रुख करना होगा।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें