लापरवाही : सपा नेता के होटल में पनीर लबाबदार के ऑर्डर पर परोसा चिकन, किचन में घुसकर ग्राहकों ने किया खुलासा

सपा नेता के होटल में पनीर लबाबदार के ऑर्डर पर परोसा चिकन, किचन में घुसकर ग्राहकों ने किया खुलासा
UPT | सपा नेता के होटल में पनीर लबाबदार के ऑर्डर पर परोसा चिकन

Dec 26, 2024 14:30

वाराणसी में सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह के होटल अद्रिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राहकों को पनीर लबाबदार के ऑर्डर पर उन्हें चिकन परोसा गया...

Dec 26, 2024 14:30

Varanasi News : वाराणसी में सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह के होटल अद्रिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राहकों को पनीर लबाबदार के ऑर्डर पर उन्हें चिकन परोसा गया। जब शाकाहारी ग्राहकों शंका हुई तो उन्होंने वेटर को बुलाया और इसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद ग्राहकों ने  होटल के किचन में घुसकर देखा तो वह दंग रह गए। पनीर और चिकन को एक ही कढ़ाई में पकाया जा रहा था। इस बात को लेकर होटल स्टॉफ और ग्राहकों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई इसकी शिकायत ग्राहकों ने पुलिस से की। पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। 

कस्टमर्स का ऑर्डर था पनीर लबाबदार
कस्टमर ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि वे अपनी कंपनी के 9 सदस्यीय ग्रुप के साथ होटल में ठहरे थे। इसमें से 4 लोग शाकाहारी थे और 5 नॉन-वैजिटेरियन थे। नॉन-वैजिटेरियंस ने बाहर से नॉनवेज मंगवाया, जबकि शाकाहारी लोगों ने होटल के रेस्टोरेंट से पनीर लबाबदार का ऑर्डर दिया। ओम प्रकाश ने बताया कि खाने के दौरान एक पीस कुछ हार्ड लगा जिसे उन्होंने प्लेट से बाहर निकाला। जब वेटर को बुलाकर चेक करवाया गया तो उसने बताया कि यह चिकन है। इसके बाद ग्राहक ने होटल के मैनेजर विनय यादव को बुलाया। उन्होंने भी पीस को देखकर यही बताया कि यह चिकन है और माफी मांगने लगे।

पनीर और चिकन एक साथ पकाया जा रहा था
जब ग्राहकों ने होटल का किचन देखने की मांग की तो होटल स्टाफ आनाकानी करने लगा। बाद में जब किचन का दौरा किया गया तो पता चला कि एक ही कढ़ाई में पनीर और चिकन दोनों को फ्राई किया जा रहा था। इस स्थिति में शाकाहारी ग्राहकों को गलती से नॉन-वैजिटेरियन खाना परोसा जा रहा था। यह बात ग्राहकों के लिए धार्मिक और आस्थापरक दृष्टिकोण से भी गलत थी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि काशी के सभी होटल के किचन की जांच की जानी चाहिए खासकर महाकुंभ से पहले।



होटल प्रबंधन की सफाई और कार्रवाई की चेतावनी
होटल के मैनेजर विनय यादव ने इस मामले में माफी मांगते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्टाफ की गलती थी और वह इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट इंचार्ज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अ वाराणसी के शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक तहरीर नहीं मिली है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह घटना उनकी कंपनी की इमेज को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी। पुलिस का कहना है कि जब तक तहरीर नहीं मिलती, तब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सकता है।

नक्शा पास न होने के आरोप में होटल सील
गौरतलब है कि होटल अद्रिका जो सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह के स्वामित्व में है मार्च 2024 में वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा नक्शा पास न होने के कारण सील कर दिया गया था। अब इस नई घटना ने एक बार फिर से होटल के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Also Read

जौनपुर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, विहिप ने दिया समर्थन

27 Dec 2024 05:00 PM

जौनपुर काली माता मंदिर को फिर से खोलने की मांग : जौनपुर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, विहिप ने दिया समर्थन

गोमती नदी पर बने शाहीपुल के नीचे काली माता मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा बीते दिनों कोतवाली परिसर का घेराव करते हुए मंदिर को खोलने की मांग की गई थी। वहीं अब यह.... और पढ़ें