वाराणसी मदनपुरा में बंद मंदिर में 40 साल बाद होगी पूजा : डीएम ने दी अनुमति, प्रशासन ने तय की यह शर्तें

डीएम ने दी अनुमति, प्रशासन ने तय की यह शर्तें
UPT | वाराणसी मदनपुरा में बंद मंदिर में पूजा की अनुमति

Jan 06, 2025 14:14

वाराणसी में स्थित मदनपुरा का शिव मंदिर जो पिछले लगभग 40 वर्षों से बंद था अब फिर से खुलेगा और अब उस मंदिर में शंख, घंटी और आरती सुनाई देगी। अब यहां लोग पूजा पाठ कर सकते हैं...

Jan 06, 2025 14:14

Varanasi News : वाराणसी में स्थित मदनपुरा का शिव मंदिर जो पिछले लगभग 40 वर्षों से बंद था अब फिर से खुलेगा और अब उस मंदिर में शंख, घंटी और आरती सुनाई देगी। अब यहां लोग पूजा पाठ कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने हिंदू समाज को मंदिर में पूजा करने की मौखिक अनुमति दी है। प्रशासन का कहना है कि यह मंदिर हिंदू समाज के लिए है और समाज के लोग यहां दर्शन और पूजा कर सकते हैं। हालांकि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर को खोलने की उठी थी मांग
यह मामला 17 दिसंबर को तब तूल पकड़ गया था जब वाराणसी के मदनपुरा स्थित गोल चबूतरा पर स्थित इस मंदिर को फिर से खोलने की मांग उठी। सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता इस मंदिर में पूजा शुरू करने के लिए वहां पहुंचे थे। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया और मंदिर की स्वामित्व की जांच की जिसके बाद स्थिति शांत हो गई।



मंदिर का स्वतंत्र अस्तित्व
जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में यह सामने आया कि यह मंदिर स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में है और यह किसी निजी मकान का हिस्सा नहीं है। तहसील और नगर निगम के दस्तावेजों के अनुसार, मंदिर जिस भवन से सटा हुआ है वह 1992 में एक हिंदू परिवार द्वारा मुस्लिम परिवार को बेचा गया था। इस दौरान मुस्लिम परिवार ने मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही किसी प्रकार का अवैध निर्माण किया।

यह कहना हैं स्थानीय लोगों का
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से भी इस मंदिर के पुनः खोले जाने पर बातचीत की। लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कराने के मामले में कोई आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद डीएम एस. राजलिंगम ने इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व और सार्वजनिक मंदिर होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मंदिर में पूजा का अधिकार हिंदू समाज को है और वे यहां दर्शन और पूजा कर सकते हैं।

मंदिर खोलने की प्रक्रिया शुरू
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के दौरान अगर किसी तरह का कानून-व्यवस्था का उल्लंघन हुआ, तो इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सनातन रक्षक दल के प्रमुख अजय शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति मिल गई है और अब सोमवार से ही मंदिर खोलने और पूजा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

Also Read

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

7 Jan 2025 09:11 PM

जौनपुर Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें