Varanasi News : फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा, 20 दिसंबर को होगी रिलीज

फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा, 20 दिसंबर को होगी रिलीज
UPT | वनवास फिल्म के प्रमोशन पर नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा एवं सिमरन कौर

Dec 13, 2024 22:12

सिनेमा घरों में 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा एवं अभिनेत्री सिमरन कौर वाराणसी...

Dec 13, 2024 22:12

Varanasi News : सिनेमा घरों में 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा एवं अभिनेत्री सिमरन कौर वाराणसी पहुंची। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नाना पाटेकर ने बताया कि फिल्म की स्टोरी आज के दौर से जुड़ी हुई है। जिसकी अधिकतर शूटिंग बनारस में किया गया है। फिल्म के स्टोरी के अनुसार सबसे सूटेबल स्थान बनारस घाट खास कर मणिकार्णिका घाट जो लोगों को वास्तविकता से अवगत कराता है।



 नाना पाटेकर ने आगे कहा कि काशी  में शूटिंग के दौरान काशी में नजदीक से समझने का मौका मिला। काशी के घाट घूमने, मंदिर के दर्शन करने और यहां के लोग काफी अच्छे है। उन्होंने फिल्म 'वनवास' के बारे में बात करते हुए कहा, यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक अहम संदेश भी है। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।
 
अभिनेता उत्कर्ष शर्मा बनारसी अंदाज में नजर आएं
उन्होंने सफेद कलर का ड्रेस पहन रखा था। उस पर पीला कलर का राम नामी दुपट्टा लिए हुए थे। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी कोशिश रही है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं। उत्कर्ष शर्मा ने आगे कहा कि नाना पाटेकर सर के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है। उनसे सीखने को मिला है। 

लोग अपने जीवन में काफी व्यस्त हैं
अभिनेत्री सिमरन कौर ने काशी के बारे में बताते हुए कहा कि लोग अपने जीवन में काफी व्यस्त हैं, लोग आगे बढ़ने के लिए तरह तरह विचार मन में लाते है, लग्जरी लाइफ किस तरह जिए इसके बारे में सोचते रहते हैं, जब हम लोग काशी के घाटों पर शूटिंग के दौरान निकलते थे तो जब मणिकर्णिका घाट पर पहुंचते थे तो लगता था की असली मंजिल यही है और सारे जो चीजें है वह व्यर्थ है।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में ढाई घंटे चला मजदूरों का हंगामा : चार महीने से मजदूरी न मिलने से नाराज, कुलपति ने एसएसपी को लगाया फोन

मीडिया इंटरेक्शन के बाद दोनों कलाकारों ने वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों का दौरा किया और गंगा आरती में भी भाग लिया। वनवास फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा है, जो गदर एक प्रेम कथा, अपने एवं गदर 2 के फिल्मों के निर्देशन कर चुके है।

Also Read

 एनजीओ के सदस्यों और दोस्तों ने जौनपुर में कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

14 Dec 2024 05:29 PM

जौनपुर अतुल सुभाष सुसाइड केस :  एनजीओ के सदस्यों और दोस्तों ने जौनपुर में कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पूरे देश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अतुल सुभाष की मृत्यु को लेकर पूरे.... और पढ़ें