वाराणसी में नए साल के मौके पर शराब बिक्री में चौंकाने वाली कमी देखी गई है। आमतौर पर इस दिन लाखों रुपये की शराब बिकती थी, लेकिन इस बार आबकारी विभाग ने बताया कि बिक्री में विशेष गिरावट आई है...
बजरंगबली में आस्था या डर : वाराणसी में नए साल पर घटा शराब का कारोबार, बिक्री हुई कम
Jan 02, 2025 16:42
Jan 02, 2025 16:42
बजरंगबली के दिन मंगलवार को किया परहेज
विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मंगलवार को बजरंगबली के भक्तजन विशेष रूप से शराब और मांसाहारी भोजन से बचते हैं। बजरंगबली को पवनपुत्र और ब्रह्मचारी के रूप में पूजा जाता है, और इस दिन शराब और मांसाहारी पदार्थों का सेवन करने से पाप का भागीदार बनने का डर श्रद्धालुओं के मन में होता है। यही कारण था कि 31 दिसंबर मंगलवार को शराब की बिक्री में कमी देखी गई। इस साल नए साल के मौके पर शराब बिक्री में गिरावट का मुख्य कारण श्रद्धा और आस्था से जुड़ी मान्यताएँ रही, जो लोगों को शराब से दूर करने में सफल रहीं।
नवरात्र और हनुमान जी की पूजा का भी प्रभाव
इसके अलावा नवरात्र का पर्व भी था, जब लोग देवी मां की पूजा में व्यस्त थे। इस समय में श्रद्धालु अपनी आस्थाओं के अनुसार संयमित जीवन जीते हैं और शराब जैसी चीजों से दूर रहते हैं। इस कारण से भी शराब की बिक्री में गिरावट आई। आबकारी विभाग ने यह भी बताया कि आमतौर पर लोग मंगलवार को शराब और मांसाहारी भोजन से बचते हैं, क्योंकि यह दिन पवित्र माना जाता है और इस दिन इनका सेवन करना धार्मिक दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता।
Also Read
6 Jan 2025 09:00 PM
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञ पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा... और पढ़ें