वाराणसी के शास्त्री घाट पर क्रीड़ा भारती द्वारा रविवार एक दिसम्बर को रन फॉर राम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अयोध्या के बाद काशी में किया...
Varanasi News : काशी में एक दिसंबर को रन फॉर राम का होगा आयोजन, ओलंपियन ललित उपाध्याय होंगे शामिल
Nov 30, 2024 00:57
Nov 30, 2024 00:57
शास्त्री घाट ही पर होगा समापन
वाराणसी के शास्त्री घाट वरुणापुल से रन फॉर राम प्रोग्राम की शुरुआत एक दिसंबर प्रातः 6 बजे की जाएगी। जो शास्त्री घाट, जेपी मेहता कॉलेज, सनबीम स्कूल वरुणा, सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील, भोजूवीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, SBI भवन होते हुए वापस समापन शास्त्री घाट ही पर होगा। जो पांच किलोमीटर तक की यात्रा होगी। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह भजन संध्या शाम 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : Ayodhya News : रामनगरी की सड़कें होंगी लकदक, नगर निगम को पहली किश्त में मिले 09 करोड़ 11 लाख 68 हजार रुपये
श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम
इसके पूर्व क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त द्वारा यह दौड़ अयोध्या में करवाया गया था। अयोध्या के पश्चात अब काशी में इस अनूठे दौड़ का आयोजन कर रही है जिसमे खिलाड़ियों को कुटुम्ब के साथ सायं 6 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम में करेगी। इस रन फ़ॉर राम दौड़ में पंजीकरण निःशुल्क है और इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ आम जन मानस में स्वस्थ शरीर, खेल के साथ सनातन परम्परा, कुटुम्ब प्रबोधन और सर्व समाज सामाजिक समरसता का भाव जागृत करना हैं। इसीलिए इस दौड़ में यू पी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल सहित अन्य सभी बोर्ड के 14 वर्ष के ऊपर के बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे। जिसमे पहले आये 101 प्रतिभागियों को परिवार अर्थात कुटुम्ब सहित पदक वितरण समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Mau News : राम सिंह और सिपाही सतीश की हत्या मामले में गवाही पूरी, 12 दिसंबर को होगी सुनवाई
प्रथम 10 महिला और 10 पुरुष एथलीट को 11000 धनराशि
प्रथम 10 महिला और 10 पुरुष एथलीट को 11000, द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम दसवें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रथम 101 खिलाड़ियों, प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रथम 1001 पंजीकृत एथलीटो को टी - शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।
Also Read
29 Nov 2024 05:51 PM
जनपद के बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें में पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए... और पढ़ें