Varanasi News : चाइनीज मांझे के खिलाफ समाजवादी पार्टी का काली पट्टी बांधकर मौन उपवास, पूर्ण प्रतिबंध की मांग

चाइनीज मांझे के खिलाफ समाजवादी पार्टी का काली पट्टी बांधकर मौन उपवास, पूर्ण प्रतिबंध की मांग
UPT | सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन मौन प्रदर्शन करते हुए

Jan 05, 2025 18:06

वाराणसी में चाइनीज मांझे के बढ़ते प्रभाव के कारण शहर में गंभीर परिस्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। लोगों का आक्रोश अब प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा है, क्योंकि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद यह बाजारों में आसानी से उपलब्ध है...

Jan 05, 2025 18:06

Varanasi News : वाराणसी में चाइनीज मांझे के बढ़ते प्रभाव के कारण शहर में गंभीर परिस्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। लोगों का आक्रोश अब प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा है, क्योंकि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद यह बाजारों में आसानी से उपलब्ध है। समाजवादी पार्टी ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंह पर काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ नारे लगाए, जिससे प्रशासन के खिलाफ जनआक्रोश और बढ़ गया है।

सपा ने किया मौन उपवास
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित के नेतृत्व में रविवार को सपाजनों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन उपवास किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने चाइनीज मांझे के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर गुस्सा जताया। लोग दुखद घटनाओं के बाद शोकित थे, क्योंकि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है। इस मुद्दे को लेकर लोगों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है।

चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग
हाल ही में लहरतारा फ्लाईओवर के पास विवेक शर्मा की दर्दनाक मौत के बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया है। यह घटना जनता के गुस्से का कारण बनी है, क्योंकि चाइनीज मांझे के कारण लोग सड़क पर खतरे में हैं। समाजवादी पार्टी और अन्य सामाजिक संगठन अब चाइनीज मांझे के प्रयोग पर कड़ा प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में और जानमाल की क्षति न हो। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें।

प्रशासन की नाकामी से बढ़ रहे हादसे
पूर्व पार्षद मनोज यादव ने प्रशासन से चाइनीज मांझे पर सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित ने कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण बनारस की सड़कों पर मौत के हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

Also Read

गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

6 Jan 2025 09:00 PM

गाजीपुर Ghazipur News : गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समर्पित की आहुतियां

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन आज यज्ञ पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा... और पढ़ें