नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा : अराजकतत्वों पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी को किया गिरफ्तार

अराजकतत्वों पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी को किया गिरफ्तार
UPT | वाराणसी नगर निगम

Nov 30, 2024 18:01

वाराणसी में नगर निगम की जमीन पर अराजकतत्वों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए अपनी भूमि को चिन्हित कर, अवैध कब्जे को हटाकर बाउंड्री बनाने का काम शुरू किया...

Nov 30, 2024 18:01

Varanasi News : वाराणसी में नगर निगम की जमीन पर अराजकतत्वों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए अपनी भूमि को चिन्हित कर, अवैध कब्जे को हटाकर बाउंड्री बनाने का काम शुरू किया है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम ने दो स्थानों पर कब्जा करने के प्रयास में लगे अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

कब्जा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। पहली घटना आराजी संख्या-392/7, मौजा दानियालपुर शिवपुर की है, जहां अराजकतत्वों द्वारा नगर निगम की भूमि पर जो बैरकेटिंग की गई थी और निगम का बोर्ड लगा था, उसे तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में नगर निगम ने शिवपुर थाने में धारा 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कराया और भूमि को पुनः अपने कब्जे में ले लिया।



नगर निगम ने दर्ज कराया मुकदमा
दूसरी घटना ग्राम बरईपुर, सारनाथ की है, जहां आराजी संख्या-275 नवइयत भींआ की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जेदारों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कराया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि यदि किसी ने नगर निगम की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

वजूखाने के सर्वे की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,  शिवलिंग को छोड़ अन्य हिस्सों के सर्वेक्षण की अपील

10 Dec 2024 10:01 AM

वाराणसी ज्ञानवापी विवाद : वजूखाने के सर्वे की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, शिवलिंग को छोड़ अन्य हिस्सों के सर्वेक्षण की अपील

मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के सर्वेक्षण के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। उनका तर्क है कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण पर रोक लगा रखी है। और पढ़ें