वाराणसी में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो युवाओं में दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से फायरिंग और बेल्ट व डंडे से पिटाई करते थे। यह युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने और शोहरत पाने के इरादे से ऐसी हरकतें करते थे...
Varanasi News : रील बनाने के लिए लोगों की डंडे से करते पिटाई, साथ रखते थे पिस्टल, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
Jan 17, 2025 22:27
Jan 17, 2025 22:27
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रोहनियां सगहट निवासी 19 वर्षीय करन मिश्रा, मिसिरपुर निवासी 21 वर्षीय रंजीत गिरी और चितईपुर के 19 वर्षीय दिव्यांश सिंह के रूप में हुई है। ये युवक न केवल पिटाई करते थे बल्कि अपने डर को बनाए रखने के लिए वीडियो बनाकर वायरल करते थे। इनका उद्देश्य क्षेत्र में अपनी दहशत कायम रखना था।
भय में रहते थे लोग
पुलिस ने बताया कि इन युवकों के खिलाफ रोहनिया, चितईपुर और मंडुवाडीह थानों में युवकों की पिटाई के मामले दर्ज हैं। ये युवक बिहार से तमंचे और जिंदा कारतूस खरीदकर लाते थे और उन्हें बेचने का काम भी करते थे। इनकी वजह से युवाओं में भय का माहौल था, और उनके परिवार भी शिकायत करने से डरते थे।
वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इन आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में यह आरोपी पिस्टल लहराते और मारपीट करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की थी और उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
ये सभी रहे शामिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज विकास कुमार, मडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव, हेड कांस्टेबल परवेज खान, सियाराम, दयाशंकर शर्मा और कांस्टेबल रामकुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
Also Read
18 Jan 2025 10:08 AM
मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई को लेकर अफवाहें गर्म हैं। प्रिया के परिवार ने इसे केवल दोनों परिवारों के बीच बातचीत बताया है, जिससे चर्चा और तेज हो गई है। और पढ़ें