लोकसभा चुनाव से उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को उनके पद से हटा दिया गया है। मुथा अशोक को पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड का मुखिया बनाकर भेजा गया है। हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती का परचा लीक हुआ।
UP IPS Transfer : चुनाव से पहले बदले गए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, UP ATS चीफ को मोदी के शहर की जिम्मेदारी
Mar 11, 2024 16:21
Mar 11, 2024 16:21
- नीलाब्जा चौधरी को ATS का ADG का पद दिया गया है।
- वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
हफ्ते पहले हुए थे कई अधिकारियों के तबादले
इस फेरबदल से पहले सरकार ने जनवरी के आखिरी दिनों में यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। कई जिलों के एसपी को बदल दिया गया था। जिसमें संतोष कुमार मीना को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर का अपर पुलिस उपायुक्त का प्रभार दिया गया था। साथ ही कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद में अपर पुलिस आयुक्त का पद दिया गया था। इससे पहले भी कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे।
पीएम का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी
वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले एक हफ्ते में चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक महीने में दो बार वाराणसी का दौरा किया है। इस लिहाज से इस फेरबदल को अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि यूपी एटीएस के मुखिया मोहित अग्रवाल की गिनती उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है।
Also Read
29 Nov 2024 05:51 PM
जनपद के बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें में पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए... और पढ़ें