Agra News : रोजर फाउंडेशन का नेत्र शिविर, धुंधली आंखों की जांच, मन में जगी रोशनी की आस... 

रोजर फाउंडेशन का नेत्र शिविर, धुंधली आंखों की जांच, मन में जगी रोशनी की आस... 
UPT | नेत्र परीक्षण शिविर में आए लोग।

Oct 09, 2024 15:30

यदि स्वस्थ आंखें हैं तो जीवन की हर खुशी है... वे आंखें ही हैं, जो हमें राह दिखाती हैं, अपनों की मुस्कान से गुदगदाती हैं..., मगर बदली लाइफ इस्टाइल और गैजेट़्स के अधिक उपयोग से इन आंखों की रोशनी भी धुंधली होती जा रही है...

Oct 09, 2024 15:30

Short Highlights
  • कैंप में विशेषज्ञों ने 257 लोगों की आंखों की जांच की, जरूरतमंदों को दवाएं दी गईं।
  • 100 रोगियों को चश्मे मिले तो उनकी धुंधली आंखों में रोशनी की चमक आ गई।

 

Agra News : यदि स्वस्थ आंखें हैं तो जीवन की हर खुशी है... वे आंखें ही हैं, जो हमें राह दिखाती हैं, अपनों की मुस्कान से गुदगदाती हैं..., मगर बदली लाइफ इस्टाइल और गैजेट़्स के अधिक उपयोग से इन आंखों की रोशनी भी धुंधली होती जा रही है। बच्चा हो या बड़ा, हर उम्र के लोग आंखों की समस्या से ग्रसित हैं। ऐसे लोगों की पीड़ा को महसूस करते हुए रोजर फाउंडेशन ने अपनी पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों में जागरूकता लाना है। 

100 लोगों की आंखों में रोशनी की चमक 
श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के सहयोग से जन औषधि केंद्र देवनगर खंदारी पर आयोजित कैंप में विशेषज्ञों ने 257 लोगों की आंखों की जांच की। जरूरतमंदों को दवाएं दी गईं। 100 रोगियों को नि:शुल्क चश्मे मिले तो उनकी धुंधली आंखों में रोशनी की चमक आ गई। 15 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। निकट भविष्य में श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा द्वारा इन रोगियों की आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन की प्रधानाचार्य नरगिस बेगम, सहायक सचिन सिसोदिया के सहयोग से विद्यालय के 95 छात्र व छात्राओं की आंखों की जांच की गई। रोजर फाउंडेशन की अध्यक्ष दलबीर कौर ने शिविर का उद्घाटन किया। 

इनका रहा योगदान
शिविर में कल्याणम करोति के प्रबंधक अभिषेक तिवारी, डॉ. लोकेश मेहला, सुमित, योगेश व राजकुमार वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर की सफलता में रोजर फाउंडेशन के मुकेश चाहर, कुमारी स्नेहा राजपूत, विनीत भदौरिया, गौरव यादव, राउंड टेबल इंडिया एवं लेडीज सर्कल इंडिया की भूमिका प्रशंसनीय रही। समापन पर रोजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉरपोरेट हेड एचआर महेश गुप्ता ने चिकित्सक दल, कल्याणम करोति संस्था, राउंड टेबल आगरा एवं लेडीज सर्कल आगरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also Read

नरसिम्हानंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, शांति और भाईचारे का दिया संदेश

9 Oct 2024 05:52 PM

फिरोजाबाद धर्म गुरुओं ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस : नरसिम्हानंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, शांति और भाईचारे का दिया संदेश

फिरोजाबाद के सूर्या होटल में सर्वधर्म गुरुओं की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं ने एक शपथ पत्र जारी किया, जिसमें शांति और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। और पढ़ें