स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस मौसम में डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया भी पैर पसार रहे हैं। इस महीने में अब तक 67 मरीज चिकनगुनिया और 436 मलेरिया के शिकार हो चुके हैं।
लखनऊ में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ रहा खतरा : 50 से ज्यादा नए केस, इन इलाकों में ज्यादा प्रकोप
Oct 09, 2024 19:39
Oct 09, 2024 19:39
मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप
स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस मौसम में डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया भी पैर पसार रहे हैं। इस महीने में अब तक 67 मरीज चिकनगुनिया और 436 मलेरिया के शिकार हो चुके हैं। इंदिरानगर में एक मरीज में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। अलीगंज और चिनहट जैसे क्षेत्रों में मलेरिया के कई मामले भी सामने आ रहे हैं।
सर्वेक्षण और रोकथाम के प्रयास
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अब तक 907 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी ने 1457 घरों का निरीक्षण किया। आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाई गईं हैं, जिन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं। मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।
डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर सावधानी और बचाव के उपाय
- अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें, जैसे कूलर, गमले, बाल्टियां आदि में।
- पानी की टंकी और अन्य कंटेनरों को ढककर रखें ताकि मच्छर उसमें अंडे न दे सकें।
- घर में और बाहर मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सकें।
- रोजाना घर की सफाई करें और कीटनाशक स्प्रे का प्रयोग करें ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।
- बाहर जाते समय पूरी बाहों वाले कपड़े पहनें और मच्छर निरोधक क्रीम का उपयोग करें।
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छर मारने वाले इलेक्ट्रिक रैकेट्स या स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- यदि बुखार, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द या त्वचा पर लाल चकत्ते महसूस हों तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
- नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का जल्दी पता चल सके।
- इन उपायों को अपनाकर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें