उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट : एसीएम थर्ड अभय सिंह को पहली ही प्रतियोगिता में मिली सफलता, जीता गोल्ड मेडल

एसीएम थर्ड अभय सिंह को पहली ही प्रतियोगिता में मिली सफलता, जीता गोल्ड मेडल
UPT | एसीएम थर्ड अभय सिंह

Jul 18, 2024 00:00

आगरा में तैनात पीसीएस अधिकारी अभय सिंह 199 बार तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता हासिल की, लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ी और उसका प्रतिफल भी उन्हें मिला...

Jul 18, 2024 00:00

Agra News : आगरा में तैनात पीसीएस अधिकारी अभय सिंह 199 बार तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता हासिल की, लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ी और उसका प्रतिफल भी उन्हें मिला। वह 200वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और पीसीएस अधिकारी बने। अभय सिंह आगरा में एसीएम थर्ड की पोस्ट पर तैनात हैं। उन्होंने अभी हाल ही में 47 वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की सिविल सेवा प्रतिस्पर्धा में गोल्ड सफलता हासिल की है। यह प्रतियोगिता दिल्ली की डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 5 से 14 जुलाई के मध्य आयोजित की गई। 

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में करते रहे शूटिंग की प्रैक्टिस 
पीसीएस अभय सिंह बताते हैं कि वह मूलत: रायबरेली के छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। बेहद सामान्य परिवार से आने वाले अभय सिंह को शुरुआत से ही स्पोर्ट्स में गहरी रुची थी। साल 2019 में उन्होंने सिविल सर्विसेज एक्जाम क्लियर किया। जिसमें उन्होंने 35 वी रैंक हासिल की। इसके बाद वह आगरा में एसडीएम समेत कई पदों पर रहे हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी वह आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग की प्रैक्टिस करते रहे। उन्होंने अपनी पहली स्पर्धा में ही गोल्ड मेडल पर निशाना साधा कर इतिहास रच दिया है। आगरा लौटने पर उन्हें हर जगह से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। 

बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते पीसीएस अभय सिंह
पीसीएस अधिकारी अभय बताते हैं कि वह शुरुआती दिनों में खूब मौज-मस्ती की, पढ़ाई के प्रति अधिक गंभीर नहीं थे। वह ज्यादातर समय खेलकूद में गुजारा करते थे। पिता जय बहादुर सिंह पेशे से एडवोकेट हैं। माता मंजू देवी हाउसवाइफ हैं। परिवार में दो सिस्टर हैं। अभय सिंह बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अब तक खेती-बाड़ी से ही उनके परिवार का भरण पोषण होता था। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक से बीटेक किया। इसी दौरान उनका झुकाव सिविल सर्विसेज की तरफ चला गया। इलाहाबाद में रह कर 5 साल तक खूब मेहनत की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग एग्जाम की 199 परीक्षाएं दी थीं। उन्हें इन सभी में असफलता हाथ लगी। आख़िरकार साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी दी, इस परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की और इस तरह अभय 200 वीं परीक्षा में उन्हें उनकी मेहनत का प्रतिफल मिल ही गया और अब आगरा में एसीएम थर्ड के रूप में कार्यरत हैं। 

Also Read

ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

19 Sep 2024 09:08 PM

मथुरा रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक मौत : ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सीने में जलन के बाद अटैक से मौत हो गई।टिकट कटाकर ट्रेन के इंतजार में ज़िन्दगी की टिकट कट गई।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। और पढ़ें