गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा...
Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...
Nov 23, 2024 02:36
Nov 23, 2024 02:36
- मुकदमे से नाम निकालने के लिए एक महिला से ले रही थी दस हजार रुपए।
- महिला उप- निरीक्षक अंकिता पाण्डेय 2023 बैच की है दरोगा।
छानबीन में मामला सही पाया गया
जानकारी के मुताबिक, बेलाकांटा के सेमरहवा टोला की रहने वाली उर्मिला पर उसकी ही पड़ोसी महिला ने केस दर्ज कराया था। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी और बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दारोगा अंकिता पांडेय मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थीं। उन्होंने अपने वकील के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर इसकी शिकायत की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया।
ये भी पढ़ें : Lucknow News : प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने पूर्व डीजीपी बृजलाल, 1977 बैच के IPS अधिकारी रहे
दस हजार लेते हुए टीम ने धर दबोचा
उर्मिला और उनके बेटे तूफानी ने शुक्रवार की शाम चार बजे महिला दारोगा से फोन पर बातचीत की। इस मां-बेटे ने मुकदमे के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही दस हजार रुपये का पैकेट दिया पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। महिला दारोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाहियों को जैसे ही इसका आभास हुआ वे वहां भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दारोगा के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें : बरखेड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा : युवती का दूसरा आशिक निकला हत्यारा, जमीन विवाद को लेकर दिया था घटना को अंजाम
छह महीने पहले हुई थी तैनाती
बिहार के भोजपुर, आरा बड़हरा नया सबलपुर की रहने वाली महिला उप- निरीक्षक अंकिता पाण्डेय 2023 बैच की दरोगा है। अंकिता की अभी ट्रेनिंग चल रही है। करीब छह महीने पहले यानी जून महीने में पिपराइच थाने पर तैनाती हुई थी।