ट्रेनों में बेवजह अलार्म चेन खींचने वालों पर रेलवे सख़्त दिखाई दे रहा है। इस तरह बेवजह ट्रेनों में चेन पुलिंग (ACP ) करने वालों के चलते जहां अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है...
आगरा रेल डिवीज़न की सख्ती : तीन माह में 759 यात्रियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, जानिए क्या है कारण...
Jul 11, 2024 02:06
Jul 11, 2024 02:06
तीन माह में 759 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में अप्रैल से जून माह में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए 759 लोंगो पर कार्रवाई करके 1,12,530 रूपये का अर्थदंड वसूला गया है। आगरा रेल मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।
इन स्टेशनों पर की गई कार्रवाई
बेवजह अलार्म खींचने वालों पर अप्रैल से जून के मध्य में आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 245, आगरा किला स्टेशन पर 24, मथुरा जंक्शन पर 336, कोसीकलां स्टेशन पर 64 व धौलपुर स्टेशन पर 44 लोंगो पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है।
Also Read
21 Jan 2025 01:30 PM
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर के पास सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 35 से अधिक यात्री घायल हो गए। और पढ़ें