प्यार पर पड़ी बुरी नजर : प्रेम विवाह के बाद दंपति को दबंगों ने किया परेशान, 15 लाख वसूले और गांव से निकाला

प्रेम विवाह के बाद दंपति को दबंगों ने किया परेशान, 15 लाख वसूले और गांव से निकाला
UPT | प्रेम विवाह के बाद दंपति को दबंगों ने किया परेशान

Dec 10, 2024 23:24

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने वाले एक दंपती पर परिजनों और दबंगों का कहर टूट पड़ा। युवक-युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की...

Dec 10, 2024 23:24

Mathura News : मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने वाले एक दंपति पर परिजनों और दबंगों का कहर टूट पड़ा। युवक-युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामले में पंचायत में 15 लाख रुपये की वसूली भी की गई। जब दंपती ने यह रकम वापस मांगी तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट कर गांव से भगा दिया गया।

क्या है पूरा मामला?
बरसाना थाना क्षेत्र के पेलखू गांव निवासी ध्रुव पांडे ने बलदेव के चौथाई पाड़ा गांव की मनीषा पांडे से 8 नवंबर 2024 को प्रेम विवाह किया। इस विवाह से दोनों के परिजन नाराज थे। मनीषा के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में मनीषा ने अपनी मर्जी से पति के साथ रहने की बात कही। कोर्ट ने उसे पति के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद दोनों अपने गांव लौटे, लेकिन मनीषा के परिजनों और गांव के दबंगों ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।



पंचायत में 15 लाख की वसूली और अत्याचार
इस मामले में थाना हाईवे के एक होटल में पंचायत आयोजित की गई, जिसमें ध्रुव के परिवार पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और गांव से चले जाने का आदेश दिया गया। जब मनीषा और ध्रुव ने दबंगों से यह रकम वापस मांगी, तो ध्रुव की बेरहमी से पिटाई की गई और दंपती को गांव से भगा दिया गया।

एसएसपी से न्याय की गुहार
पीड़ित दंपती मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की। एसएसपी ने मामले की जांच कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Also Read

डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

11 Dec 2024 09:44 PM

फिरोजाबाद पांच महीने में इंसाफ : डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

फिरोजाबाद में स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अति अबोध बालिका, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल है। वह अभी ठीक से अपने माता-पिता को भी जानती-पहचानती नहीं होगी। उसके साथ 20 साल के व्यक्ति ने अत्यंत वीभत्स तरीके से अपनी काम पिपासा शांत करने के लिए न केवल बलात्कार किया, ब... और पढ़ें