Kanpur News: जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शुरू की गई नई व्यवस्था, बस करना होगा ये काम......

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शुरू की गई नई व्यवस्था, बस करना होगा ये काम......
UPT | नगर निगम कार्यालय की फ़ोटो

Dec 12, 2024 07:09

कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहरवासियों के लिए नगर निगम ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अब ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है ताकि रोजाना लोगो को अब लाइन न लगाना पड़े।इस व्यवस्था के शुरू होते ही अब शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Dec 12, 2024 07:09

Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।अगर आप भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं तो यह खबर जानना आपके लिए भी है जरूरी है,क्योंकि अब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आपको लाइन लगाने और चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जोन 6 से की गई है।

एक हफ्ते में पंजीकरण करने के दिये आदेश

बता दे कि अभी तक लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। साथ ही घंटो लाइनों में खड़ा होना पड़ता था।जिसके चलते कहीं ना कहीं लोगों को काफी समस्याओं उठानी पड़ती थी, लेकिन अब इन समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिससे आवेदकों को कहीं ना कहीं राहत मिल सके। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त द्वितीय जगदीश यादव ने सभी जोन  के अधिकारियों को एक हफ्ते में पंजीकरण करने का आदेश दिया है। लंबित प्रकरणों को 15 दिसंबर तक निस्तारित करने की निर्देश दिए हैं।नगर निगम के सभी 6 जोन कार्यालयों में 30 हजार से ज्यादा आवेदन महीनो से लंबित हैं। सूचनादाता को जोनल कार्यालय में फॉर्म जमा करने के लिए भी लाइन लगानी पड़ती है फिर भी इन्हे बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के जोनल कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके मद्देनजर अब dc.crsorgi.gov.in ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।

ऐसे करे आवेदन

वेबसाइट पर जनरल पब्लिक ऑप्शन पर लॉगिन करें। संबंधित जानकारी फीड कर स्कैन किए गए कागज अपलोड करें।ऐसे करते ही रसीद जनरेट होगी। रसीद लेकर विभाग पहुंचकर संबंधित मूल कागज दाखिल किए जा सकते हैं।

Also Read

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पीड़िता की मां ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान, अब पिता की होगी गवाही

12 Dec 2024 09:03 AM

कन्नौज Kannauj Rape Case: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पीड़िता की मां ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान, अब पिता की होगी गवाही

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के खिलाफ मामला और गंभीर होता दिख रहा है। पीड़िता की मां ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं, जिससे यह मामला और भी मजबूत हो सकता है। अब अगला कदम पीड़िता के पिता की गवाही होगी, जो इस केस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। और पढ़ें