वैश्विक पर्यटन नगरी आगरा का स्वरूप बदलने के लिए मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा लगातार निगरानी ही नहीं रखी जा रही बल्कि अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि शहर का स्वरूप नहीं बिगड़ना चाहिए...
आगरा में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की सख्त निगरानी : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, दुकानदारों ने जताया विरोध
Nov 16, 2024 21:22
Nov 16, 2024 21:22
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई
जल भराव की होती थी समस्या
नगर निगम ने किया चालान
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी अतिक्रमणकारी फिर से अपनी ठेल, ढकेल या खोखा लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न न कर सके। उन्होंने बताया कि आज अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की टीम का विरोध किया, लेकिन उन्हें समझा दिया गया कि चौराहों और सड़कों पर किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की टीम द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसे दुकानदारों के चालान भी किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत करीब दर्जनभर दुकानदारों के चालान काटे गए हैं, ताकि शहर के प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त किया जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।
Also Read
16 Nov 2024 07:56 PM
फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य स्मरणउत्सव का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया... और पढ़ें