एलडीए : सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 132 फाइलों का हुआ निस्तारण, जल्द शुरू होगी ई-ऑफिस प्रणाली

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 132 फाइलों का हुआ निस्तारण, जल्द शुरू होगी ई-ऑफिस प्रणाली
UPT | सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 132 फाइलों का हुआ निस्तारण।

Nov 16, 2024 21:38

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे' का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में सभी अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए।

Nov 16, 2024 21:38

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे' का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में सभी अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 132 फाइलों का निस्तारण किया गया। साथ ही, प्राधिकरण में ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करने के लिए कर्मचारियों का डाटा भी दर्ज किया गया।

लंबित फाइलों का किया गया निस्तारण 
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष के आदेश के तहत यह आयोजन किया गया, ताकि प्राधिकरण में लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। इस अवसर पर सभी विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी और लिपिक अपने-अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में सुबह 10:30 बजे उपस्थित हुए। उपाध्यक्ष ने स्वयं इन लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और तत्काल निर्णय लेते हुए कार्यवाही की।सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर 132 फाइलों का निस्तारण किया गया, जिनमें रिफंड के 21, रजिस्ट्री के 25, फ्री-होल्ड के 16 और नामांतरण के 70 मामलों का समाधान हुआ।



ई-ऑफिस प्रणाली की दिशा में कदम
आईटी अनुभाग के विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण में जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस उद्देश्य के तहत इस दिन सभी कर्मचारियों का डाटा पीआईएमएस शीट में दर्ज किया गया। जल्द ही कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद समस्त विभागीय कार्य ई-ऑफिस के तहत संपादित किए जाएंगे।

Also Read

आगंतुकों के लिए बना आकर्षण का मुख्य केंद्र

16 Nov 2024 11:06 PM

लखनऊ लखनऊ 1090 चौराहे पर लगा महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट : आगंतुकों के लिए बना आकर्षण का मुख्य केंद्र

राजधानी के 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक 'महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट' का निर्माण किया गया है। और पढ़ें