उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल आगरा मेट्रो परियोजना में तेजी से काम हो रहा है।
आगरा मेट्रो परियोजना : डीएम ने क्षतिग्रस्त भवनों का किया निरीक्षण, पीड़ितों को राहत देने के दिए निर्देश
Nov 07, 2024 22:13
Nov 07, 2024 22:13
पीड़ितों को राहत देने के निर्देश
इन परेशानियों के समाधान के लिए बीते दिनों कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा मेट्रो अधिकारियों और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ बैठक की थी, जिसमें पीड़ितों को प्रशासन और मेट्रो के माध्यम से सहायता देने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार की शाम डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने मेट्रो के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोती कटरा क्षेत्र के उन भवनों का भी निरीक्षण किया, जो मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भवन मरम्मत में गुणवत्ता पर जोर
निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन स्वामियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि कार्यदायी संस्था द्वारा संतुष्टि के साथ ही उनके भवन की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का उचित आकलन किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्यों के कारण किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न हो।
मेट्रो कार्यों के कारण भवनों में दरारें
डीएम ने यह भी कहा कि भवनों की मरम्मत, रंगाई और पुताई भवन स्वामियों की सहमति से की जाए और इस काम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद, मरम्मत के काम के पूरा होने पर भवन स्वामियों को संतुष्ट किया जाएगा और उन्हें उनका भवन सौंपा जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान मेट्रो कारपोरेशन के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, एस्कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, ज्वाइंट जनरल मैनेजर सुधीर कुमार सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ पीड़ित भवन स्वामी भी उपस्थित रहे।
Also Read
21 Dec 2024 09:39 PM
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में देर शाम बाइक पर जा रहे युवक और दो युवतियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती की ट्रक... और पढ़ें