कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी के 12 दिन बाद एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।मृतक युवक शुक्रवार को ही गोवा से हनीमून मना कर वापस लौटा था जिसके बाद शनिवार को उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा मिला।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Kanpur News: शादी के बाद गोवा से हनीमून मना कर लौटे युवक के साथ हुआ ऐसा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान,आप भी जाने पूरा मामला.......
Dec 22, 2024 06:32
Dec 22, 2024 06:32
Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी के 12 दिन बाद एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।मृतक युवक शुक्रवार को ही गोवा से हनीमून मना कर वापस लौटा था जिसके बाद शनिवार को उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा मिला।युवक अपने घर में अकेला ही रहता था।वही घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।सभी कोई इस घटना के बाद से हैरान है की आखिर ऐसा क्या हो गया जिससे युवक की मौत हो गई।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं
शादी के 12 दिन बाद हुई युवक की मौत
बता दें की चकेरी क्षेत्र के सदानंद नगर का रहने वाला 32 वर्षीय आकाश सिंह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। माता-पिता की मौत हो चुकी है।बड़ा भाई अतुल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। चार बहनों की शादी हो चुकी है।परिजनों के मुताबिक आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ की रहने वाली सोनाली से हुई थी। शादी के बाद दंपति गोवा घूमने गए थे। शुक्रवार को गोवा से लौटने पर सोनाली अपने मायके ही रुक गई थी।वहीं रात में आकाश कानपुर आ गया था।शनिवार दोपहर को उसका दोस्त जब घर पहुंचा और गेट खोलकर अंदर गया तो उसके अंदर प्रवेश करते ही होश उड़ गए।आकाश बेड पर पड़ा हुआ था।जिसके बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना देने के बाद आकाश को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सदानंद नगर इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
Also Read
22 Dec 2024 09:25 AM
कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। और पढ़ें