Agra News : नकल मांगने वाला प्रार्थना पत्र खारिज होने से पुरातत्व विभाग को लगा झटका, 12 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

नकल मांगने वाला प्रार्थना पत्र खारिज होने से पुरातत्व विभाग को लगा झटका, 12 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
UPT | जिला एवं सत्र न्यायालय

Oct 23, 2024 23:09

ताजमहल में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश...

Oct 23, 2024 23:09

Agra News : ताजमहल में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर की ओर से दायर वाद में बुधवार को लघुवाद न्यायालय में न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। प्रतिवादी एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल के अधिवक्ता ने केस की नकल मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसे अदालत ने ख़ारिज़ कर दिया।



सुनवाई के दौरान वादी कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर एवं अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा और बताया कि प्रतिवादी एएसआई के अधिवक्ता को पूर्व में ही दावे की नकल एवं संशोधन प्रार्थना पत्र की। नकल मुहैया करा दी गई थी। वादी पक्ष को सुनने के बाद न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने प्रतिवादी एएसआई के अधिवक्ता के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को ख़ारिज़ कर दिया। 

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का नाटक कर रील बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने युवकों को पकड़ा
 
अभी तक न्यायालय में कोई हाजिर नहीं हुआ
वहीं केस में पक्षकार बनने के लिए सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की ओर से उनके अधिवक्ता रहीस उद्दीन ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया हुआ है, जिस पर 12 नवंबर को सुनवाई होगी। इसके साथ ही वाद में भारतीय संघ को भी पक्षकार बनाया गया है, भारतीय संघ की ओर से अभी तक न्यायालय में कोई हाजिर नहीं हुआ है। वादी कुंवर अजय तोमर ने बताया कि एएसआई के अधिवक्ता मामले को बार बार टालने का प्रयास कर रहे हैं, न्यायालय का समय व्यर्थ कर रहे हैं। पूर्व में ही नकलें मुहैया करा दी गई उसके बावजूद भी नकल मांगना न्यायालय का मज़ाक़ बनाना है, जल्द ही सत्य की जीत होगी। वादी अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि एएसआई के पास मकबरा होने के कोई सबूत नहीं है इसलिए न्यायालय में मजबूती से अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं हमारी जीत निश्चित है।  

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकले थे सदानंद, गिरने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
 
7 अक्टूबर को हुई थी सुनवाई
मामले में पिछली सुनवाई 7 अक्टूबर को हुई थी जिसमें सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की ओर से उनके अधिवक्ता रहीस उद्दीन ने ताजमहल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। वहीं आपको बता दें कि योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर एवं अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी के द्वारा ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए 23 जुलाई को सावन के महीने में जलाभिषेक/दुग्धाभिषेक एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर पूजा अर्चना की मांग को लेकर वाद दायर किया था। 

Also Read

मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी, उसके पांच साथी पुलिस को चकमा देकर फरार...

28 Dec 2024 12:17 PM

आगरा Agra News : मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी, उसके पांच साथी पुलिस को चकमा देकर फरार...

आगरा पुलिस कमिश्नरी में बदमाशों पर पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी है। बदमाशों की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ जाती है और उन्हें घेरकर धर दबोचती है। बीती रात भी आगरा पुलिस कमिश्नरी के पूर्वी जोन क्षेत्र अंतर्गत फतेहाबाद में मुखबिर... और पढ़ें