Azamgarh News : खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकले थे सदानंद, गिरने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकले थे सदानंद, गिरने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 23, 2024 19:54

आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। दीदारगंज के रहने वाले 65 वर्षीय...

Oct 23, 2024 19:54

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। दीदारगंज के रहने वाले 65 वर्षीय सदानंद राजभर खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। टहलते टहलते डीह स्थान पहुंच गए थे, शाम को अचेत अवस्था में मिले। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत उन्हें स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 



ये भी पढ़ें : तीर्थराज प्रयागराज : श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने किए विशेष इंतजाम, पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए उमड़ रही भीड़

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
जानकारी के मुताबिक, मृतक के तीन बच्चे हैं, और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। मामले की सूचना मिलने पर दीदारगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का नाटक कर रील बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने युवकों को पकड़ा

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
 पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Also Read

खोज में जुटे भाईयों ने दर्ज कराई FIR, वीडियो कॉल में जताई थी गंभीर चिंता

22 Nov 2024 06:54 PM

मऊ मऊ में संदिग्ध हालात में लापता नेपाली युवक : खोज में जुटे भाईयों ने दर्ज कराई FIR, वीडियो कॉल में जताई थी गंभीर चिंता

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक नेपाली युवक के संदिग्ध हालात में गायब होने का मामला सामने आया है। युवक सूरत से अपने गांव नेपाल जाने के लिए निकला था... और पढ़ें