दीपोत्सव के साथ साथ यूपी रोडवेज ने भाई दूज को लेकर भी आगरा परिक्षेत्र के बाड़े की सभी 704 बसों को सड़कों पर उतारने के साथ साथ करीब 200 अतिरिक्त फेरे भी बड़ाए हैं...
भाई दूज और दीपावली पर यात्री सुविधाएं नाकाफी : बस अड्डों पर घंटों इंतजार करते नजर आए यात्री
Nov 03, 2024 17:57
Nov 03, 2024 17:57
यात्रियों की बढ़ी संख्य
यात्रियों में सबसे अधिक परेशानी कानपुर, प्रयागराज और बनारस के रूट पर देखी गई। कई महिलाएं और बुजुर्ग माताएं सुबह से लेकर दोपहर तक बस का इंतजार करती रहीं। इस दौरान, बनारस जाने के लिए बस अड्डे पर इंतजार कर रही मुन्नी देवी ने बताया कि वे सुबह से ही आई हुई हैं और दोपहर हो जाने के बावजूद कोई बस नहीं मिली। पूछताछ केंद्र से हर बार यही बताया जा रहा था कि बस जल्द ही आएगी परंतु वास्तविकता में इंतजार का सिलसिला जारी है।
हाईवे पर भीड़ और जाम की स्थिति
बस अड्डों पर ही नहीं, बल्कि हाईवे पर भी लोग बसों की प्रतीक्षा में खड़े नजर आए। कई यात्री हाईवे पर रुकने वाली बसों की ओर दौड़ते दिखाई दिए, जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। इस तरह के दृश्य आईएसबीटी बस अड्डे के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख बस अड्डों पर देखे गए, जहां बसों की कमी के कारण यात्री बड़ी संख्या में बसों की प्रतीक्षा करते रहे।
प्रबंधन और सुरक्षा के लिए खास उपाय
आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से बातचीत में बताया कि इस वर्ष दीपावली पर परिवहन विभाग ने लगभग 60 लाख रुपये की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी है। उन्होंने भाई दूज के दिन भी बेहतर आय की उम्मीद जताई और बताया कि यात्रियों की भीड़ के लिए हर संभव इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईएसबीटी, ईदगाह, और अन्य प्रमुख बस अड्डों पर विशेष पुलिस तैनात की गई है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें