कानपुर में थाने पहुंचकर पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार : बोला-साहब, पत्नी करती है बेलन से पिटाई

बोला-साहब, पत्नी करती है बेलन से पिटाई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 22, 2024 18:21

कानपुर के चेकरी थाना क्षेत्र से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जहाँ पति ने पत्नी पर बेलन से पीटने का आरोप लगाया है।

Nov 22, 2024 18:21

Kanpur News : कानपुर के चेकरी थाना क्षेत्र से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। एक पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और ससुरालीजन के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने मायके वालों के बहकावे में आकर आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करती है और विरोध करने पर बेलन से मारती है।जिसके बाद पति ने अब थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

पति की पत्नी ने बेलन से की पिटाई 
बता दें कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी हरजिंदर नगर में श्याम प्रकाश दीक्षित नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है।श्याम प्रकाश दीक्षित प्राइवेट कर्मचारी है ।श्याम प्रकाश के मुताबिक उसकी शादी 7 मार्च 2020 को दीपिका से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही दीपिका अपने परिवार वालों के बहकावे में आकर उससे झगड़ा करने लगी। श्याम का आरोप है कि वह छोटी-छोटी बातों में गाली गलौज करती है। बीती 19 नवंबर को पत्नी से कुछ कहासुनी हुई और छोटी सी बात पर झगड़ने लगी और उसने बेलन से उसको पीट दिया।उसके बाद सिर को अलमारी में लगे शीशे से लड़ा दिया।जिससे श्याम के सिर पर गंभीर चोट आ गई। श्याम का आरोप की दीपिका के परिवार वाले उसे श्याम के खिलाफ भड़काते हैं। श्याम के मुताबिक जब भी मैं दीपिका द्वारा की गई हिंसा का विरोध करता हूं वैसे ही दीपिका घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देती है।

एसीपी चकेरी ने दी जानकारी 
वही इस पूरे मामले पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर जानबूझकर चोट पहुंचाना शांति भंग के इरादे से अपमान करना और आपराधिक धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें