संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी....
Agra News : कांग्रेस के बाद अब सपा भी गृहमंत्री के बयान को लेकर सड़कों पर उतरी, जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
Dec 21, 2024 18:53
Dec 21, 2024 18:53
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आगरा में जिला मुख्यालय पर सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख़्तियां लेते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। समूची विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को हवा देने और जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्षी दलों ने अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद सपा महा सचिव और राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहब का अपमान किया है। यह उन्होंने एक बार नहीं कई बार किया है। जो उनकी भाषा का लहजा था वह अंबेडकर जी के सम्मान के प्रतिकूल था। संसद और संसद के बाहर सपा ने इसका मुखरता के साथ विरोध किया है। सपा महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि भाजपा आज से ही नहीं बल्कि बहुत पहले से ही आंबेडकर का विरोध करती रही है। भाजपा ने संविधान निर्माण के समय भी डॉ. भीमराव आंबेडकर का विरोध किया था, भाजपा चाहती थी कि जब हमारे पास मनु स्मृतियां हैं, फिर दूसरे संविधान की क्या आवश्यकता। उन्होंने कहा कि डॉ.आंबेडकर का अपमान देश किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश
Also Read
21 Dec 2024 09:39 PM
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में देर शाम बाइक पर जा रहे युवक और दो युवतियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती की ट्रक... और पढ़ें