महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार विशेष तैयारियां कर रही है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की सभी बसों में भक्ति संगीत, विशेष रूप से रामधुन बजाई जाए।
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत
Dec 21, 2024 17:16
Dec 21, 2024 17:16
भक्ति संगीत से सजेगी यात्रा
जनवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी बसों में रामधुन बजाई गई थी और अब यह परंपरा महाकुंभ के दौरान भी जारी रहेगी। परिवहन विभाग का उद्देश्य यात्रियों के सफर को भक्तिमय और सुखद बनाना है। महाकुंभ 2025 जो अगले महीने प्रयागराज में आयोजित होने वाला है, देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। इस आयोजन के लिए भक्ति संगीत का चयन यात्रियों को आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एयरलाइंस ने शुरू की स्पेशल फ्लाइट्स
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की घोषणा की है। SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा देने वाली SpiceJet फिलहाल एकमात्र एयरलाइन है। इससे गुजरात से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मेले में बन रही है भव्य 'डोम सिटी', त्रिवेणी संगम के किनारे मिलेगा हिल स्टेशन का अनुभव
फ्लाइट बुकिंग की प्रक्रिया
SpiceJet ने जानकारी दी है कि इन विशेष उड़ानों की टाइमिंग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय की गई है। श्रद्धालु इन फ्लाइट्स की बुकिंग SpiceJet की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और एजेंट्स के माध्यम से कर सकते हैं। यह पहल यात्रियों को महाकुंभ के दौरान आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव देने का एक प्रयास है।
Also Read
21 Dec 2024 06:34 PM
महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें