Agra News : सीएसआर फंड को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पठन-पाठन के लिए फर्नीचर की उपलब्धता...

सीएसआर फंड को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पठन-पाठन के लिए फर्नीचर की उपलब्धता...
UPT | जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी व अन्य

Aug 28, 2024 02:16

डीएम द्वारा सीएसआर फंड प्रदाताओं को सूचित करते हुए बताया गया कि स्कूली शिक्षा हेतु सीएसआर फंड का प्रयोग किया जा सकता है और जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों...

Aug 28, 2024 02:16

Agra News : जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सीएसआर फंड को जनपद के विकास कार्यों हेतु उपयोग किए जाने के संबंध में कैम्प कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जिन संस्थानों का टर्न ओवर 500 करोड़ या 5 करोड़ से ज्यादा लाभांश प्राप्त करते हैं। उनके द्वारा सीएसआर फंड दिया जाता है जिसका उपयोग सामाजिक एवं विकास कार्यों हेतु किया जाता है तथा इसके लिए जिला स्तरीय समिति भी गठित है। जनपद में कुल 11 संस्थाओं द्वारा सामाजिक एवं विकास कार्यों हेतु सीएसआर फंड व्यय किया जाता है।
 
 
जिलाधिकारी द्वारा सीएसआर फंड प्रदाताओं को सूचित करते हुए बताया गया कि स्कूली शिक्षा हेतु सीएसआर फंड का प्रयोग किया जा सकता है और जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 में से 02 मानकों को पूरा करना शेष है, जिसमें पठन-पाठन हेतु फर्नीचर की उपलब्धता प्रमुख है। अतः आप शाशन द्वारा निधारित सीएसआर फंड का व्यय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु फर्नीचर क्रय करने में करें, जिसके लिए आपको को शासन द्वारा निर्धारित फर्नीचर क्रय हेतु दर, विकास खंड वार विद्यालयों के नाम एवं विद्यालयों में कक्षा वार फर्नीचर की आवश्यकता संबंधी सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी तथा कंपनी एक्ट के अनुसार सीएसआर फंड व्यय को प्रदर्शित करने हेतु जो भी प्रपत्र अवश्यक होंगे, उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा।
 
विवरण उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया जाए
जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनपद के शीर्ष 10 बैंकों के जोनल मैनेजर के बैठक सुनिश्चित कराए तथा बैंकों द्वारा विगत 03 वर्ष में सीएसआर फंड व्यय का विवरण उपलब्ध कराने हेतु नोटिस जारी किया जाए। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने टोरेंट पॉवर कार्पोरेशन, गेल आदि के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने संस्थान में वार्ता कर फर्नीचर क्रय हेतु अपना मंतव्य स्पष्ट करे।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Also Read

मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले चिकित्सक के खिलाफ हिंदूवादी सड़क पर उतरे, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

13 Sep 2024 10:31 PM

आगरा Agra News : मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले चिकित्सक के खिलाफ हिंदूवादी सड़क पर उतरे, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 11 वर्षीय मासूम के साथ पिछले दिनों गलत नीयत से एसएन के चिकित्सक द्वारा की गयी छेड़छाड़ का मामला तूल... और पढ़ें