Agra News : ताजगंज में डंपर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, घटनास्थल पर ही दोनों की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ताजगंज में डंपर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, घटनास्थल पर ही दोनों की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस।

Dec 01, 2024 19:53

जनपद में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, बीती रात जहां थाना डौकी क्षेत्र के फिरोजाबाद से सटे क्षेत्र में भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं सिटी जोन के...

Dec 01, 2024 19:53

Agra News : जनपद में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, बीती रात जहां थाना डौकी क्षेत्र के फिरोजाबाद से सटे क्षेत्र में भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं सिटी जोन के थाना ताजगंज क्षेत्र के गुतला गांव के पास भी भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। डंपर चालक दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।  
 
दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत एक डंपर चालक ने बाइक पर सवार दो युवाओं को रौंद डाला और दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। इस भीषण दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे पैसा लेकर ओवरलोड वाहनों को निकलने देते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।  
 

परिजनों में मचा कोहराम
ताजगंज क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी सूचना के बाद पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और मृतकों के परिजनों को समझाने का भरकस प्रयास कर रही है। इस भीषण दुर्घटना के बाद ग्रामीण पुलिस पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। बाइक सवारों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

 लापरवाही के चलते हुआ हादसा
बताते चलें कि धौलपुर से आने वाले सभी भारी वाहन थाना सैया क्षेत्र से होते हुए ताजगंज क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की जाती चुकी हैं लेकिन ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और रविवार को थाना सैया पुलिस की लापरवाही के चलते यह भीषण हादसा हो गया। 

Also Read

नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा, मां और चाचा पर आरोप

3 Dec 2024 06:18 PM

आगरा Agra News : नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा, मां और चाचा पर आरोप

थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा गांव में 28 नवंबर को लापता हुए आठ वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का मामला रविवार को सामने आया, जब पुलिस ने बंद बोरे में उसका शव बरामद किया। और पढ़ें