Sambhal News : नरौली में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में आए थे बदमाश

नरौली में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में आए थे बदमाश
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस।

Dec 04, 2024 01:57

जिले के बनियाठेर थाना इलाके में गोली की आवाज से लोग सहमे हुए हैं। जहां मंगलवार देर शाम को ग्राहक बनकर सामान खरीदने आए तीन बदमाशों ने मोहल्ला मकुपुरा के...

Dec 04, 2024 01:57

Sambhal News : जिले के बनियाठेर थाना इलाके में गोली की आवाज से लोग सहमे हुए हैं। जहां मंगलवार देर शाम को ग्राहक बनकर सामान खरीदने आए तीन बदमाशों ने मोहल्ला मकुपुरा के मोटर पार्ट्स दुकानदार टीटू चौधरी (27वर्ष) की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। हालांकि, परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। हत्या किसने और क्यों की अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।



क्या है पूरा मामला
 बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली स्थित मोहल्ला माकुपुरा का रहने वाले चौधरी मोटर पार्ट्स की दुकान चलाता था। दुकान और मकान एक ही स्थान पर है। परिजनों के मुताबिक, शाम करीब सात बजे टीटू ने दुकान बंद की, इसके बाद घर में आ गया। रात पौने नौ बजे करीब एक व्यक्ति बाइक से आया। उसने दुकान खोलने के लिए टीटू को आवाज लगाई। साथ ही कहा कि कुछ सामान खरीदना है। उसके बुलाने पर टीटू ने दुकान खोल ली।  इसके बाद व्यक्ति को सामान देने लगा। इसी बीच दुकान में दो युवक और आ गए। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसी बीच घर के बाहर टहल रहे तेहरे भाई हरेंद्र सिंह ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह दुकान में पहुंचा। यहां टीटू लहूलुहान अवस्था में दुकान में पड़ा हुआ था। जबकि युवक बाइक से फरार हो गए। उसने आवाज लगाकर परिवार के लोगों को बुलाया। इसके बाद टीटू को घायल अवस्था में चंदौसी सीएचसी लेकर आए। 

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बनियाठेर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से परिजनों में चीखपुकार मची है। मृतक अपने पीछे आठ साल के बेटे अक्षत और पत्नी पूजा को रोते बिलखते छोड़ गया है। दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां
 

Also Read

कहा- मोदी और योगी के बीच पीएम बनने की लड़ाई, दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष...

4 Dec 2024 02:23 PM

संभल पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला : कहा- मोदी और योगी के बीच पीएम बनने की लड़ाई, दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष...

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल आने की सूचना के बाद संभल में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कांग्रेस नेता जब संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने निकले तो पुलिस ने राहुल और प्रियंका के काफिले को गाज़ीपुर बॉर्डर पर रोका दिया... और पढ़ें